गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मिली राहत, UP के ये इलाके बारिश से सराबोर, जानें कब आएगा मॉनसून
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand917955

गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मिली राहत, UP के ये इलाके बारिश से सराबोर, जानें कब आएगा मॉनसून

डॉक्टर्स भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि बदलते मौसम मे बीमार होने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए जुकाम, खांसी या बुखार होने पर डॉक्टर्स से परामर्श जरूर लें और बारिश में भीगने से बचें.

गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मिली राहत, UP के ये इलाके बारिश से सराबोर, जानें कब आएगा मॉनसून

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में लगातार कई दिनों से धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था. उमस की वजह से हाल बेहाल हो रहा था. लेकिन इसी बीच गर्मी की मार झेल रहे लोगों पर बादलों ने थोड़ी दया बरसाई. गुरुवार दोपहर गाजीपुर में बरसात ने थोड़ी राहत दी. मॉनसून के पहले वाली इस बारिश ने करीब आधे घंटे तक शहर और देहात को भिगोया. इसी के साथ कई क्षेत्रों में जलभराव की भी स्थिति पैदा हो गई. 

3 दिन और होगी बारिश
जहां बारिश की वजह से मैक्सीमम टेंपरेचर गिर कर 27 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं पहली बारिश में ही लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, मौसम विभाग ने अभी 3 दिन और  प्री मानसूनी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, इस साल बेहतर बारिश के आसार भी जताए जा रहे हैं.

इन जिलों में भी बदला मौसम
यूपी के बस्ती, सिद्वार्थनगर और सतंकबीरनगर जिलों में भी मौसम ने नया रुख ले लिया है. यहां भी गुरुवार को हल्की बारिश के साथ सुबह की शुरुआत हुई. मौसम विभाग के अनुसार, बस्ती, सिद्वार्थनगर और सतंकबीरनगर जिलों मे अगले कुछ घंटो में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से  हवा के तेज झोंको के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है.

डॉक्टर्स ने की यह अपील
ऐसे में डॉक्टर्स भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि बदलते मौसम मे बीमार होने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए जुकाम, खांसी या बुखार होने पर डॉक्टर्स से परामर्श जरूर लें और बारिश में भीगने से बचें.

एक हफ्ते पहले ही मॉनसून दे रहा दस्तक
गौरतलब है कि यूपी में हर साल मॉनसून 19 जून के आसपास आता है. लेकिन ताउते और यास चक्रवात की वजह से इस बार यह एक हफ्ते पहले ही दस्तक दे रहा है. यूपी में मॉनसून बंगाल की खाड़ी के रास्ते आता है. इसलिए हमेशा की तरह पहले पूर्वांचल, फिर प्रदेश के मध्य में पहले बारिश होगी. इसके एक दिन बाद मॉनसून पश्चिमी यूपी पहुंचेगा.

11-13 जून का लगाया था अनुमान
मौसम विभाग के पूवार्नुमान के मुताबिक 11 से 13 जून के बीच पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व मेरठ मंडल के जिलों के अलावा लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीमापुर, गोण्डा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके अलावा आम्बेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर आदि जिलो में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश के दौरान होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news