रवि कुमार गुप्ता/बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें भारी बारिश के बीच दो लोग शव को पुल से नीचे राप्ती नदी में फेंकते हुए देखे जा रहे हैं. इनमें एक शख्स ने पीपीई किट पहनी है. घटना 29 मई की शाम कोतवाली नगा क्षेत्र में राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो को लेकर जब जी मीडिया ने बलरामपुर सीएमओ डॉ. विजय बहादुर सिंह से संपर्क किया तो उन्होने घटना की पुष्टि की. सीएमओ ने बताया कि वायरल वीडियो में राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेमनाथ मिश्रा का था.


कोरोना से हुई थी मौत, PPE किट पहनकर पुल से नदी में फेंकी लाश, देखें VIDEO


सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला था कोरोना संक्रमित मृतक 
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर प्रेमनाथ मिश्रा 25 मई को संयुक्त जिला अस्पताल के L-2 कोविड वार्ड में भर्ती हुए थे. इलाज के दौरान 28 मई को प्रेमनाथ मिश्रा की मृत्यु हो गई. सीएमओ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव को अन्येष्टि के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. 


परिजनों ने ही शव को पुल से राप्ती नदी में गिराया: सीएमओ
बलरामपुर सीएमओ डॉ. विजय बहादुर सिंह के मुताबिक वायरल वीडियो के संदर्भ में प्रथम दृष्टया पता चला है कि परिजनों द्वारा शव को नदी में गिरा दिया गया. शव वाहन के चालक रामप्रीत की तहरीर पर इस संबंध में कोतवाली नगर में केस दर्ज करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


कोरोना में 3T Formula कारगर , 1908 मिले पॉजिटिव, 96.4% रिकवरी रेट


चश्मदीद के मुताबिक परिजन शव का जल प्रवाह करना चाहते थे
वायरल वीडियो में बिना पीपीई किट पहने जो युवक दिख रहा है उसकी पहचान चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है. वह सिसई श्मशान घाट पर शवों को जलाने का काम करता है. चंद्र प्रकाश ने इस घटना के संबंध में बताया कि कुछ लोग आए और मुझे बुलाकर पुल पर ले गए.


चंद्र प्रकाश ने आगे बताया, ''मैं पुल के दूसरी छोर पर खड़ा रहा, तभी एक युवक ने बैग की चेन खोलकर उसमें पत्थर डाला और मुझे बुलाया. फिर नदी में शव फेंककर वापस चला गया. मैंने उनसे कहा भी था कि यहां लकड़ियां हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे जल प्रवाह करना है.''


WATCH LIVE TV