इस मोबाइल एप के जरिए घर बैठे एक क्लिक पर दूर होगी वोटर कार्ड से संबंधित समस्याएं, नए Voters भी लिस्ट में जुड़वा सकेंगे नाम
यह एप Play Store (Android)/App Store (ios) पर उपलब्ध है. आप इसे बड़ी ही आसानी से फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं.
लखनऊ: चुनाव आयोग ने वोटरों की तमाम दिक्कतों को घर बैठे दूर करने के लिए एक मोबाइल एप डेवलप किया है. इस एप का नाम है, Voter Helpline Mobile App (VHA). इस मोबाइल एप के जरिये नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने, उसमें संशोधन, एक ही विधानसभा के किसी अन्य भाग में ट्रांसफर, एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में स्थानांतरण, चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जानने, चुनाव के रिजल्ट जानने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है. यह एप Play Store (Android)/App Store (ios) पर उपलब्ध है. आप इसे बड़ी ही आसानी से फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप की search facility से आसानी से प्रविष्टियों को खोजा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: शिवसेना का ऐलान, UP की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, सरकार पर साधा निशाना
आयोग ने मतदाताओं से की ये अपील
इस समय 01.01.2021 के आधार पर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तारीख 01.11.2021 से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 1 जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा भी इस एप के जरिए वोटर्स लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकेंगे. आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वह इस मोबाइल एप को डाउनलोड करके इसमें दी गयी वोटर संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें- मुर्गे की मौत पर पूर्व विधायक का बेटा पहुंचा थाने, तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जानें मामला
WATCH LIVE TV