Nails Tips: कहीं आप भी इन चार बीमारियों से ग्रस्त तो नहीं हैं, अभी अपने नाखून चेक कर पता लगाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1808460

Nails Tips: कहीं आप भी इन चार बीमारियों से ग्रस्त तो नहीं हैं, अभी अपने नाखून चेक कर पता लगाएं

Nails Tips: आपके नाखून आपकी सेहत के बारे में बहुत कुथ कहते हैं. ऐसे कई राज आपके नाखून उजागर करते हैं जिसे जानने के लिए बड़े बड़े डॉक्टर की जरूरत पड़ती है. आप किसी बीमारी से ग्रसित तो नहीं इसका पता अपने नाखूनों को देखकर लगा सकता हैं. आइए इस बारे में हम और विस्तार से जानते हैं.

Nails Texture (फाइल फोटो)

Nails Tips: नाखून में हमारे सेहत का राज छिपा है और ये केवल कहने या सुनने की बात नहीं बल्कि यह बात बिल्कुल सच भी है. ऐसे देखने को मिलता है कि जब कोई बीमार पड़ता है तो डॉक्टर चेकअप के दौरान मरीज के नाखूनों को जरूर चेक करता है. आयुर्वेद तो ये तक दावा करता है कि खून देखकर आपकी कुछ बहुत ही गंभीर बीमारी का इलाज किया जा सकता है. स्किन से लेकर नाखून तक व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में ये सब बहुत कुछ कहते हैं. आइए इस बारे में और लिस्तार से जानते हैं. 

आयुर्वेद के मुताबित खराब हेल्थ का संकेत कैसे नाखून देते हैं आइए जानते हैं. तो अगर नाखून का रंग पिंक है या आसानी से नाखून टूट नहीं रहे तो आपका हेल्थ अच्छा है. नाखून का रंग बिल्कुल सफेद है तो शरीर में पोषक तत्व कम हैं. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. नाखून टूटते जा रहे हैं तो बॉडी में जिंक या आयरन की कमी है. नाखून और सेहत एक दूसरे से जुड़े हैं. बढ़ती उम्र की निशानी कमजोर नाखून होते हैं. आयुर्वेद में नक्ष परीक्षा के साथ ही नाखून विश्लेषण विस्तृत रूप से किया जाता है. अनहेल्दी बॉडी के 4 संकेतों के बारे में आइए जानते हैं. 

नाखून के ऊपर लाइनें
नाखून के ऊपर लाइनें दिखाई देना शरीर में पोषक तत्वों के कुअवशोषण का साफ संकेत देती है. नाखून पर बनने वाली ये रेखाएं जितनी गहरी होंगी कमी उतनी ही होगी. 

हॉरिजेंटल रेखाएं
आयुर्वेद के अनुसार, एक गहरी रेखा जोकि नाखून को खराब करती है यानी हॉरिजेंटल रेखाएं अगर नाखूनों पर बनती है तो एक गंभीर बीमारी या फिर संक्रमण का संकेत देती है. 

नाखून पर चांद दिखे तो
आयुर्वेद के मुताबित अगर नाखून पर चंद्रमा जैसे निशान दिखाई देते हैं. हाफ चंद्रमा जैसी आकृति बनती है तो इसका साफ मतलब है कि आपकी पाचन क्रिया बहुत अधिक कमजोर है. 

बड़े चांद का दिखाई देना
नाखून पर बड़ा चांद अगर दिखाई देता है तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि व्यक्ति का पेट खराब है, एसिडिटी की परेशानी हो सकती है. शरीर में सूजन की परेशानी, किसी भी तरह के पोषक तत्व की कमी जैसी परेशानी व्यक्ति के शरीर को खराब कर सकती है. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग अलग स्त्रोतों से जुटाई गई है. किसी भी कनक्लूजन पर पहुंचने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह ले.

और पढ़ें-  Jyoti Maurya Case: अब SDM ज्योति और पति की आमने सामने होगी पूछताछ, मामले में आलोक की बढ़ीं मुश्किलें!  

और पढ़ें- Gyanvapi Survey: 'अब मथुरा की बारी है, हम उसे भी लेकर रहेंगे', ज्ञानवापी पर फैसले के बाद यूपी के मंत्री बोले    

DNA With Sourabh Raaj Jain: क्या आपके शहद में मिलावट है ? देखिए कंपनियों का 'हनी ट्रैप'

Trending news