Work From Home Scams : ऑनलाइन कॉल या फिर डेटा एंट्री जॉब अगर घर बैठे करने को मिल जाएं तो क्या ही कहने. रिमोट जॉब के लिए ये ऑप्शन बिल्कुल सही लगते हैं लेकिन इन्हीं विकल्पों की आड़ में जालसाजों की एक पूरी फौज खड़ी हो चुके है जो कभी भी आपको दबोच सकती है.
Trending Photos
Work From Home Scams : ऑनलाइन कॉल और डेटा एंट्री जैसी जॉब अगर घर बैठे ही मिल जाए और घर बैठे ही यानी वर्क फ्रॉम होम मोड में मिल जाए तो क्या ही कहने. रिमोट जॉब से बढ़िया तो कोई जॉब हो ही नहीं सकती, बस इसी सोच के साथ कई लोग ऑनलाइन जॉब सर्च करते हैं और फिर उनके साथ हो जाता है एक बड़ा फ्रॉड. इस तरह की जॉब ढूंढने वाले ही जालसाजों की पहली पसंद होते हैं. हो सकता है कि वर्क फ्रॉम होम वाली आपकी नई नौकरी के उस पार जालसाजों की एक पूरी टीम आपके साथ स्कैम करने के लिए बैठी है.
वर्क फ्रॉम होम (WFH) स्कैम कैसे अंजाम दिया जाता है?
तो इसके लिए स्कैमर अपने आपको किसी नामी कंपनी का HR बताएंगे और फिर मैसेज भेजेंगे इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट या फिर यूट्यूब पर वीडियो को लाइक करने या फिर फॉलो करने का काम बताएंगे. आपका ट्रस्ट पाने के लिए आपको इस काम के लिए कुछ पैसे भी भेजेंगे. कई कई बार तो स्कैमर लोगों से डेटा एंट्री का काम एवरी डे पे के बेसिस पर भी करवाते हैं ताकी भरोसा जीत पाएं.
इसके बाद होता ये है कि जब शख्स का विश्वास स्कैमर जीत लेते हैं तब उनका असली खेल शुरू होता है. स्कैमर्स जॉब कर रहे शख्स को टेलीग्राम ऐप पर एक ग्रुप में से जोड़ते है और फिर नकली क्रिप्टो ट्रेडिग प्लेटफॉर्म तैयार करते हैं जोकि देखने में असली लगते हैं. जॉब करने वाले शख्स को निवेश बढ़ाने का हवला देकर कुछ टास्क करवाते हैं. ऐसे स्कैमर्स नकली वॉलेट तैयार करते हैं ताकि शख्स को सेफ महसूस हो सके. फिर हर दिन शख्स पैसा भेजता जाता है और फिर एक दिन अपनी सारी सेविंग भी खो देता है. ऐसे स्कैम में वो अपना सबकुछ खो देते हैं.
WFH कई तरह के होते हैं-
ऑनलाइन सर्वे का स्कैम
इस स्कैम में सर्वे में हिस्सा लेने को कहा जाएगा और पहले कहा जाएगा कि इस काम के पैसे दिए जाएंगे लेकिन फिर सर्वे पूरा होने के बाद स्कैमर पैसे देंगे ही नहीं. हो ये भी सकता है कि अपनी कमाई को पाने के लिए कुछ फीस देनी पड़ जाए.
फ्रीलांस जॉब का स्कैम
इस वाले काम में स्कैमर रिक्रूटर के जरिए शख्स से जुड़ेगा और फिर काम कराकर पेमेंट नहीं देगा. हो सकता है कि फेक चेक देकर स्कैमर गायब हो जाए.
फेक जॉब के किए जाएंगे ऑफर
स्कैमर्स जॉब पोर्टल्स या फिर सोशल मीडिया के जरिए फर्जी जॉब पोस्ट करेगा और फिर घर से काम करवाने के मौके का लालच देगा और फिर लोगों को टार्गेट करना शुरू करेगा. प्रोसेसिंग फीस या ट्रेनिंग के नाम पर शख्स से पैसे ऐंटकर स्कैमर्स गायब हो जाएगा.
वर्क-फ्रॉम-होम के जरिए आप स्कैम का शिकार होने से पहले ही कैसे सतर्क हो सकते हैं?
ऑनलाइन ठगी करने वाले इन स्कैमर्स से कैसे बचें?
धोखे का शिकार हो जाने के बाद क्या करें?
WATCH: Parthala Flyover को लेकर खत्म हुई इंतजार की घड़ी, इस तारीख सीएम योगी कर रहे उद्घाटन