ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम देखते हैं और पढ़ते नहीं हैं? सॉल्व कर के देखिए IAS के ये सवाल
जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्या है, जो तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती? जानिए जवाब....
नई दिल्ली: IAS Interview में कई बार कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब तो बहुत आसान होते हैं, लेकिन इतनी उन्हें हल करने का तरीका इतना आसान नहीं होता. कई बार ये सवाल पढ़ाई से रिलेटेड नहीं होते बल्कि कॉमन सेंस से जुड़े होते हैं. ऐसे सवालों से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि किसी भी सिचुएशन में IAS उम्मीदवार कैसे रिएक्ट करता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टेढ़े-मेढ़े, लेकिन सिंपल से सवाल...
सवाल 1. केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?
जवाब. 22+2/2
ये भी पढ़ें: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? जानें UPSC में पूछे जाते हैं कैसे सवाल...
सवाल 2. कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?
जवाब. अंडा.
सवाल 3. सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब. बिस्तर. बेड का इस्तेमाल सोने के लिए किया जाता है, लेकिन यह सुनार की दुकान पर नहीं मिलता
ये भी पढ़ें: आपका Sanitizer आपकी जान का दुश्मन भी बन सकता है, जानिए Side Effects
सवाल 4. ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम देखते हैं और पढ़ते नहीं हैं?
जवाब. नहीं
सवाल 5. एक मुजरिम को मौत की सजा सुनाई गई और तीन कमरे दिखाए गए. पहले कमरे में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में तीन शेर थे जो तीन साल से भूखे थे. मुजरिम कौन से कमरे में जाएगा?
जवाब. शेर वाले कमरे में. 3 साल से भूखे शेर जिंदा ही नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: बंद कमरे में हीटर चलाकर सोने वाले हो जाएं सावधान, बरेली में चली गई एक की जान
सवाल 6. एक आदमी एयरप्लेन से बिना पैराशूट कूद गया, लेकिन फिर भी जिंदा बच गया. कैसे?
जवाब. प्लेन रनवे पर रहा होगा.
सवाल 7. जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्या है, जो तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती?
जवाब. दांत. दो बार तो खुद ही आ जाते हैं, लेकिन तीसरी बार के लिए डेंटिस्ट की जरूरत पड़ती है.
ये भी पढ़ें: झलकारी बाई को देख चौंक गई थीं झांसी की रानी, जानें क्या थी यह दिलचस्प कहानी
सवाल 8. अगर 2 कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे? (If 2 is a Company and 3 is crowd then what is 4 and 5?)
जवाब. 4 और 5 हमेशा 9 होते हैं.
सवाल 9. अगर आप नीले समंदर में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब. पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.
ये भी पढ़ें: बासी रोटियां खाने के फायदे जानेंगे तो कभी नहीं करेंगे मना, ये बीमारियां रहेंगी दूर
सवाल 10. भगवान राम ने पहली दीपावली कहां मनाई थी?
जवाब. दीपावली के उत्सव को श्री राम के बाद शुरू किया गया. इसलिए भगवान राम ने दीपावाली कभी नहीं मनाई.
WATCH LIVE TV