पुलिस अफसर कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड बनने की वजह से हादसे की आशंका जता रहे हैं. उधर परिजन घटना को हादसा न मानकर हत्या की साजिश बता रहे हैं.
Trending Photos
सुबोध मिश्रा/बरेली: अगर आप भी सर्दी की वजह से कमरा बंद करके आग या हीटर जला रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के बरेली की यह खबर पढ़ना आप सबके लिए जरूरी है. बरेली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां अंगीठी जलाकर बंद कमरे में आग ताप रहे दो लोगों की जान पर बन आई. एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है.
ये भी पढ़ें: तौफीक को 'राहुल' समझ करा दी बेटी की शादी, सोशल मीडिया पोस्ट से सकते में आ गया परिवार
रात में कर रहे थे पहरेदारी सुबह बेहोश पड़े मिले
एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने बताया कि बकैनिया गांव के रहने वाले पंकज कुमार और पृथ्वीराज फरीदपुर में हरियाली बाजार के सामने स्थित भगवती प्लाईवुड उद्योग फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड थे. दोनों में दादा-पोते का रिश्ता था. देर रात दोनों सुरक्षा गार्ड पहरेदारी के दौरान फैक्ट्री गेट पर बने सिक्योरिटी रूम में मौजूद थे. उस समय सर्दी ज्यादा होने की वजह से दोनों लकड़ी जलाकर आग ताप रहे थे. सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो दूसरे साथियों ने दरवाजा तोड़ा और जो देखा उससे दोनों के होश उड़ गए. दोनों गार्ड वहां बेहोश पड़े थे. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दूसरे गार्ड पृथ्वीराज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: ये इंडस्ट्री बेझिझक नदी में डाल रही थीं केमिकल वाला पानी, सरकार ने सिखा दिया सबक
कार्बन मोनोऑक्साइड बनने से हादसे की आशंका
पृथ्वीराज की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस अफसर कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड बनने की वजह से हादसे की आशंका जता रहे हैं. उधर परिजन घटना को हादसा न मानकर हत्या की साजिश बता रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि किसी ने जहर देकर दोनों की हत्या करने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस डॉक्टर्स की मदद से जांच में जुट गई है. जल्द मामले का खुलासा होगा.
WATCH LIVE TV