नोएडा: बारिश के पानी में खेलने गए चाचा-भतीजी गड्ढे में डूबे, बच्ची की मौत
Advertisement

नोएडा: बारिश के पानी में खेलने गए चाचा-भतीजी गड्ढे में डूबे, बच्ची की मौत

परिजनों का कहना है कि चाचा-भतीजी बारिश के पानी में नहाने गए थे और गड्ढे में डूब गए.

 पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव मिल गया है और चाचा को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी है.

नोएडा: गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. बताया जा रहा है कि थाना फेस 3 नोएडा की चौकी गढी चौखण्डी क्षेत्र में रहने वाले चाचा-भतीजी की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, चौखण्डी क्षेत्र निवासी सुनील की पुत्री नैनसी अपने चाचा टिंकू उर्फ अंकुर के साथ सेक्टर 121 नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में खेलने के लिये गयी थी. इसी दौरान इस डंपिंग ग्राउंड के गड्ढे में गिरकर दोनों डूब गये. पुलिस का कहना है कि बच्ची का शव मिल गया है. 

परिजनों का कहना है कि चाचा-भतीजी बारिश के पानी में नहाने गए थे और गड्ढे में डूब गए. वहीं, पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव मिल गया है और चाचा को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी पहुंचे. एनडीआरएफ टीम एवं पर्याप्त पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Trending news