UP Assembly Election 2022: UP में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन करने वालों को पार्टी को 11 हजार रुपये देना होगा. टिकट के लिए आवेदन करने वालों से यह राशि पार्टी फंड में सहयोग के तौर पर ली जाएगी. सर्कुलर जारी.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में संसदीय चुनाव होंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस (Congress) ने चुनाव लड़ने का दावा करने वालों से आवेदन मांगे गए हैं. साथ ही कांग्रेस ने टिकट के लिए आवेदन करने वालों के लिए फीस निर्धारित की है. कांग्रेस का टिकट मांगने वालों को 11 हजार रुपये की फीस देनी होगी. कांग्रेस में 25 सितंबर (25 September) तक टिकट के लिए आवेदन किया जा सकता है.
कांग्रेस पार्टी चुनाव के टिकट के आवेदकों से यह रकम सहयोग राशि (contribution amount) के रूप में लेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay kumar Lallu) ने मंगलवार को इस बाबत सर्कुलर जारी किया.
इस सर्कुलर में कहा गया, "आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और प्रदेश स्तर पर श्री संजय शर्मा जी (मो0 नं0-9335205986) एवं श्री विजय बहादुर जी (मो0 नं0-9506062345) को अधिकृत किया गया है."
इसमें आगे लिखा है, 'सभी आवेदक जिला/प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि रू. 11,000/- (ग्यारह हजार रूपया मात्र) के RTGS, डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा पे आर्डर (सुविधानुसार) के साथ दिनांक 25 सितम्बर, 2021 तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे. सहयोग राशि जमा करने सम्बन्धित बैंक डिटेल इस पत्र के साथ संलग्न है. उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है.
यह राशि पार्टी फंड में सहयोग के तौर पर ली जाएगी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि टिकट के लिए आवेदन करने वालों से यह राशि पार्टी फंड में सहयोग के तौर पर ली जाएगी. यह पार्टी का फैसला है. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसा हो चुका है. यह सहयोग राशि उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम चालू खाते में जमा होगी.
मसूरी में भारी बारिश से कैम्पटी फॉल में आया उफान, बाल-बाल बचे 200 से ज्यादा पर्यटक
सोशल मीडिया पर छाया मजदूर का VIDEO, छूट पड़ेगी हंसी और आ जाएगी फिल्म Matrix की याद
WATCH LIVE TV