प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी अनिवार्य होंगे. परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्यों को सुरक्षित रखना होगा.
Trending Photos
मो.गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया. सत्र 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में होंगी. पहले चरण की परीक्षा 3 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित होगी, जबकि दूसरे चरण की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी. यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने दी है.
खाकी ने किया शर्मसार! सर्राफा व्यवसायी से लूटे 30 लाख, दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
पहले और दूसरे चरण में इन जगहों पर होगी परीक्षा
पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी. दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल की प्रैक्टिकल परीक्षा होंगी.
कुंभ 2021: हरिद्वार में बनेंगे 6 अस्थाई बस स्टैंड, परिवहन विभाग की तैयारियां पूरी
अनिवार्य होंगे CCTV कैमरे
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी अनिवार्य होंगे. परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्यों को सुरक्षित रखना होगा. बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड परीक्षकों की तैनाती करेगा. वहीं, हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के प्रिंसिपल के माध्यम से कराया जाएगा.
बुजुर्ग मौत मामला: कोर्ट ने 3 दारोगा और 9 सिपाहियों पर हत्या का केस दर्ज करने का दिया आदेश
सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रैक्टिकल परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करते हुए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड पहले ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं मार्च व अप्रैल में आयोजित कराने का संकेत एकेडमिक कैलेंडर में दे चुका है. संभव है कि जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम का भी ऐलान हो जाए.
WATCH LIVE TV