विशाल सिंह/लखनऊ: अगर आप यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा वाले स्टूडेंट हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. मुख्य विषयों जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कोई समस्या है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार आपके लिए हेल्पलाइन नबंर लेकर आई है जो आपकी सब्जेक्ट से संबंधित परेशानी को दूर करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जारी किया नोटिस, दिए हाजिर होने के निर्देश


प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा 
उत्तर प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हेल्पलाइन सेवा देने जा रही है. इस बार प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद करने के लिए  31 जनवरी को हेल्पलाइन सेवा जारी होने वाली है. इस हेल्पलाइन सेवा का संचालन संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल कार्यालय के स्तर पर किया जाएगा.


स्टूडेंट को मिलेगी बिषय से संबंधित जानकारी
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी की जाने वाली हेल्पलाइन की जिम्मेदारी संभालने के लिए अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. इस बार प्रायोगिक परीक्षा 2021 के मुख्य तीनों विषय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के लिए हेल्पलाइन जारी गई है. इस हेल्पलानइन पर फोन करके छात्र प्रयोगात्मक के लिए परामर्श शुरू कर सकते हैं. इन हेल्पलाइन के जरिए स्टूडेंट को अपने सब्जेक्ट से संबंधित जानकारी मिलेगी. इसमें विषय विशेषज्ञ बैठेंगे. स्टूडेंट प्रयोगात्मक परीक्षा से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं.


ये है हेल्पलाइन नंबर
अगर कोई भी छात्र मदद चाहता है तो वह जानकारी ले सकता है. यह हेल्पलाइन नम्बर 31 जनवरी, रविवार को केवल एक दिन के लिए दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक खुली रहेगी. इस नंबर पर 9415664679 छात्र कॉल कर सकते हैं.


बोर्ड परीक्षा के आंकड़े  


हाईस्कूल में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 54,820


छात्र- 28,349, छात्राएं- 26,471


इंटर में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी - 50,580


छात्र-  26,051, छात्राएं- 24,529


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2020-21 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी. लखनऊ में 139 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 16 राजकीय, 77 सहायता प्राप्त और 46 स्कूल प्राइवेट हैं. इन पर 30 जनवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.


हल्द्वानी में आज सफाई व्यवस्था ठप, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर नगर निगम के कर्मचारी, जानिए क्यों


WATCH LIVE TV