हल्द्वानी में आज सफाई व्यवस्था ठप, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर नगर निगम के कर्मचारी, जानिए क्यों
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand836899

हल्द्वानी में आज सफाई व्यवस्था ठप, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर नगर निगम के कर्मचारी, जानिए क्यों

बनभूलपुरा इलाके में सफाई करने गए एक कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. कर्मचारी को लाठी-डंडों से मारा पीटा गया था. इसी मामले को लेकर सफाई कर्मचारियों में गुस्सा है. 

हल्द्वानी में आज सफाई व्यवस्था ठप, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर नगर निगम के कर्मचारी, जानिए क्यों

 

विनोद कांडपाल/हल्द्वानी: आज उत्तराखंड (Uttrakhand) के हल्द्वानी शहर (Haldwani) की सफाई व्यवस्था ठप रहेगी. नगर निगम के सफाई कर्मचारी (Sanitation Workers) आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर हैं. सफाई कर्मचारी से हुई मारपीट को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

धीरे-धीरे चढ़ रही है रंगत, इस बार 48 दिन का होगा कुंभ मेला, चुनिंदा संत होंगे शामिल

सफाई कर्मचारी के साथ हुई थी मारपीट
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को बनभूलपुरा इलाके में सफाई करने गए एक कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जानकारी के मुताबिक उस कर्मचारी को लाठी-डंडों से मारा पीटा गया था. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी मामले को लेकर सफाई कर्मचारियों में गुस्सा है. 

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
सफाई कर्मचारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इससे पहले कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सफाई कर्मचारी पूरे शहर की अनिश्चितकालीन सफाई हड़ताल शुरू कर देंगे.

कुंभ 2021: हरिद्वार में बनेंगे 6 अस्थाई बस स्टैंड, परिवहन विभाग की तैयारियां पूरी

 

WATCH LIVE TV

Trending news