यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, इस दिन आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट!
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है. माना जा रहा है कि 20 अप्रैल तक रिजल्ट आ सकता है. बता दें कि 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थीं, जो 9 मार्च तक चली थीं.
UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है. माना जा रहा है कि 20 अप्रैल तक रिजल्ट आ सकता है. बता दें कि 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थीं, जो 9 मार्च तक चली थीं. इसके बाद मूल्यांकन शुरू किया गया था, जो 12 दिनों में पूरा कर लिया गया.
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा
प्रदेशभर में कुल 8273 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. दसवीं में 29 लाख 47 हजार 311 परिक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें 1 लाख 84 हजार 986 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं, 12वीं में 25 लाख 77 हजार 997 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें 1 लाख 39 हजार 22 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. प्रदेश में कुल 37 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए. 56 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई कराई गई.
259 केंद्रों में जांची गईं कॉपियां
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बताया गया कि परीक्षा के बाद मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में कुल 259 केंद्र बनाए गए थे. मूल्यांकन कार्य में 1 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षकों को लगाया गया था. 10वीं में 1 करोड़ 76 लाख जबकि 12वीं में 1 करोड़ 25 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन होना था. मूल्यांकन कार्य खत्म होने के बाद अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में जुट गया है. बताया गया कि 20 अप्रैल तक रिजल्ट आ सकता है.
यह भी पढ़ें : CUET UG Exam 2024: सीयूईटी यूजी का आवेदन 31 मार्च तक, BHU से इलाहाबाद तक यूपी के इन यूनिवर्सिटी में प्रवेश का मौका