उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डिप्टी सीएम एक ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर काफी हैरानी हो रही है.
Trending Photos
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डिप्टी सीएम एक ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर काफी हैरानी हो रही है. ये वीडियो प्रयागराज सर्किट हाउस का है, जहां डिप्टी सीएम प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, इसी बीच पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल का जवाब देते हुए जाते-जाते उन्होंने ये बेतुकी बात बोली.
वीडियो में एक स्पथानीय पत्रकार डिप्टी सीएम से उनके गृहक्षेत्र कौशांबी के एक इलाके सरायइनाइत में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर सवाल कर रहा है. पत्रकार ने पूछा-
'सर पत्रकारों पर सरायइनाइत में हमले हुए हैं, पत्रकारों के साथ न्याय कैसे होगा?'
केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकार को इस सवाल के जवाब में कहा-
'ऐसा करो, पत्रकारिता छोड़कर नेतागीरी करो'
पत्रकार ने जब दोबारा वही सवाल दोहराने की कोशिश की तो उन्होंने उसे फिर कहा-
'हमने एक बार बताया कि ऐप्लिकेशन दे चुके हैं तो बार-बार वही नेतागीरी वाली बात कह रहे हो'
डिप्टी सीएम का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पत्रकार जिस हमले की बात कर रहा है वो डिप्टी सीएम के गृहक्षेत्र कौशांबी में सरायइनाइत नाम की जगह पर हुआ था. यहां पत्रकार और पुलिस के बीच झड़प हुई थी.
WATCH LIVE TV