Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जेल में कई मुस्लिम बंदियों ने नवरात्रि उपवास रखा है.
Trending Photos
अवनीश सिंह/फतेहपुर: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) का आज पांचवा दिन (5th Day of Navratri) है. देशभर में भक्त मां की भक्ति में लीन है. इसी बीच फतेहपुर जिला कारागार (Fatehpur News) से गंगा-जमुनी तहजीब की एक तस्वीर सामने आई है. जेल में बंद हिंदू कैदियों के साथ कई मुस्लिम बंदियों ने भी नवरात्रि का उपवास रखा है. ये सभी कैदी अपनी स्वेच्छा से व्रत रखकर सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं.
जेल प्रशासन कर रहा खाने-पाने की व्यवस्था
व्रत रखने वाले सभी बंदियों की खानपान एवं पूजन सामग्री की व्यवस्था जिला कारागार प्रशासन द्वारा की जा रही है. उपवास रखने वाले बंदियों को रोजाना आधा किलो उबला आलू, दूध, चीनी व केला दिया जाता है. जिला कारागार में करीब 1600 बंदी निरुद्ध हैं. जिनमें लगभग 548 बंदियों ने व्रत रखा है. इनमें सात मुस्लिम बंदी भी शामिल हैं, जो हिंदुओं के साथ पूजा-पाठ में सहयोग करते हैं.
यह भी पढ़ें- कानपुर MMS कांड: हॉस्टल छोड़कर जा रहीं डरी-सहमी लड़कियां, संचालक और वॉर्डन गिरफ्तार
हिंदू भी रमजान में रखते हैं रोजा
जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि जिस तरह रमजान के महीने में कुछ हिंदू बंदी रोजा रखते हैं. उसी तरह से नवरात्रि के समय मुस्लिम बंदी भी व्रत रख रहे हैं. सभी बड़े प्रेम और भाईचारे के साथ रहते हैं. एक-दूसरे को पूजा-पाठ, नमाज-कुरान पाठ में पूरा सहयोग करते हैं. इन सभी बंदियों को नियमानुसार व्रत के लिए सारी सुविधाएं दी जा रही हैं.
मुस्लिम बंदियों ने क्या कहा?
वहीं, नवरात्र का व्रत रखे हुए मुस्लिम बंदियों ने बताया कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए स्वेच्छा से व्रत रखा है. पूजा-पाठ भजन-कीर्तन में भी हिंदू भाइयों के साथ सम्मिलित होते हैं. हिंदू बंदी भी रमजान में रोजा रखकर नमाज अदा करते हैं.
यह भी पढ़ें- संभल: बकरी के मर्डर पर बवाल, दो समुदायों के बीच चले लाठी-डंडे, 3 पहुंचे हवालात
UPI Fraud: खरीदारी के जोश में न लग जाए चूना, ये 6 टिप्स जान लें तो अकाउंट में नहीं लगेगी सेंध