Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1983000
photoDetails0hindi

December 2023 holiday list:दिसंबर में छुट्टियों की लंबी लिस्ट, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल और ऑफिस

December 2023 holiday list:नवंबर का महीना खत्म होने में अब सिर्फ थोड़ा ही समय बाकी है. इस महीने दिवाली से लेकर छठ पूजा तक स्कूल के बच्चों ने खूब छुट्टियां मनाई है. अब दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है. बच्चे ये भी सोच रहे है कि इस महीने स्कूल की कितनी छुट्टी रहने वाली है. वैसे तो इस महीने कुछ खास छुट्टी नहीं रहने वाला है.

विविधताओं वाला देश

1/7
 विविधताओं वाला देश

भारत विविधताओं वाला देश है. भारत के कुछ ऐसे त्योहार है, जो भारत के कुछ ही भू-भाग में मनाई जाती है. उस हिसाब से भी कई स्कूलों की छुट्टियां होती है. 

क्रिसमस

2/7
क्रिसमस

क्रिसमस पर अब कौन सा स्कूल बंद कितने दिन बंद रहेगा ये स्कूल का अपना फैसला होगा. हालांकि अधिकारिक छुट्टी तो एक दिन 25 तारीख को तो हर जगह छुट्टी मिलेगी

महर्षि वाल्मीकि जयंती

3/7
 महर्षि वाल्मीकि जयंती

इस दिन यूपी के सारे स्कूल बंद रहेंगे. 20 दिसंबर के दिन महर्षि वाल्मीकि  जयंती पर छुट्टी रहेगी.

 

संडे

4/7
संडे

दिसंबर के महीने में 5 संडे पड़ेंगे. इसके मुताबिक 3, 10, 17, 24 और 31 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे

वीकेंड प्लान

5/7
वीकेंड प्लान

31 दिसंबर को संडे पड़ रहा है, तो शनिवार से ही वीकेंड प्लान किया जा सकता है. इस दौरान बहुत से स्कूलों में विटर वकेशन भी शुरू हो जाती है. इसलिए दिसंबर में विटर वकेशन और संडे को छोड़कर कुछ खास छुट्टियां नहीं है.

सर्दी

6/7
सर्दी

बच्चों के पक्ष में एक चीज जा सकती है. वह है सर्दी ज्यादा ठंडी पड़ने की वजह से कई बार जिलाधिकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश देते हैं. अगर इस बार ठंडी पड़ी तो फिर बच्चों के स्कूल की छुट्टियां बढ़ सकती है.

 

disclaimer:

7/7
disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.