लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है. ऐसे में जल्द चुनाव होने की संभावना है जिसकों लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा 10 से 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. बीजेपी क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन को ध्यान में रखते हुए अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. इसे देखते हुए ये तय माना जा रहा है कि दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह फिर विधान परिषद पहुंचेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े नेताओं ने किया मंथन
 भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार शाम प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने 14 उम्मीदवारों के पैनल को अंतिम रूप दिया है. इसमें उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का भी नाम शामिल बताया जा रहा है है. उम्मीदवार चयन के लिए अंतिम सूची अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अधिकृत किया गया है.


UP Panchayat Chunav: आरक्षण प्रक्रिया का फॉर्मूला तय, जल्द लिस्ट आएगी सामने


इनका कार्यकाल हो रहा है पूरा
30 जनवरी, 2021 को जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें विधान परिषद के सभापति रमेश यादव, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा बीजेपी के लक्ष्मण प्रसाद का नाम शामिल है. वहीं, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, जेपीएस राठौर, प्रियंका रावत, अनूप गुप्ता और अश्विनी त्यागी, ब्रज के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह कानपुर-बुंदेलखंड, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव और अंजना माहौर के नाम पर चर्चा की गई.


विपक्षी दलों से इनका कार्यकाल हो रहा खत्म
जबकि समाजवादी पार्टी के अहमद हसन, आशु मलिक, रमेश यादव, राम जतन, वीरेन्द्र सिंह, साहब सिंह सैनी और बसपा के धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप जाटव का भी 30 जनवरी को कार्यकाल खत्म हो जाएगा.


MBBS और BDS इंटर्न को योगी सरकार का तोहफा, हर महीने मिलेंगे 12 हजार रुपये


विधान परिषद की वर्तमान स्थिति
यूपी विधान परिषद की सदस्य संख्या 100 है. अभी बीजेपी के 25 सदस्य हैं. समाजवादी पार्टी के सबसे ज्यादा 55 सदस्य हैं. वहीं, बीएसपी के 8 सदस्य है जबकी कांग्रेस के केवल 2 सदस्य हैं. विधानसभा सदस्‍यों के संख्‍या बल के आधार पर इस बार बीजेपी नौ से दस सीटें जीत कर विधान परिषद में अपने आप को और मजबूत कर सकती है.


WATCH LIVE TV