जिला पंचायत वार्ड के 787 पदों के लिए 8024 प्रत्याशी, 19653 क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के लिए 56874 प्रत्याशी जबकि प्रधान के 14897 पदों के लिए 99404 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Trending Photos
लखनऊ:उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का नामंकन शुक्रवार को पूरा हो गया. इसके आंकड़े राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिए हैं.
20 जिलों में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार
जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 जिलों में दूसरे चरण के लिए हुए नामांकन के लिए सभी पदों पर 2 लाख 33 हज़ार 616 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें जिला पंचायत वार्ड के 787 पदों के लिए 8024 प्रत्याशी, 19653 क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के लिए 56874 प्रत्याशी जबकि प्रधान के 14897 पदों के लिए 99404 प्रत्याशी मैदान में हैं.
11 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे उम्मीदवार
जिन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, उनके नामांकन पत्रों की जांच शनिवार तक की जाएगी. उम्मीदवार 11 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
इन जिलों में दूसरे चरण में होगा चुनाव
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ जिलों में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव होगा.
WATCH LIVE TV