UP पंचायत चुनाव: जारी हुई लखीमपुर खीरी की आरक्षण लिस्ट, जानें किस जाति को मिली कौन सी सीट
जिले में ब्लॉक प्रमुख की कुल 15 सीटे हैं, जिनमें 6 सीटें अनारक्षित हैं. वहीं, जिसा पंचायत सदस्यों की कुल 72 सीट हैं, जिनमें 18 सीटें अनरिजर्व्ड हैं. इसके अलावा बीडीसी की 114 सीटों की आरक्षण सूची यहां दी जा रही.
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) में लखीमपुर खीरी के लिए नई आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने 2015 को बेस ईयर मानते हुए 20 मार्च को पंचायत चुनाव की लिस्ट चस्पा कर दी. नई लिस्ट के हिसाब से जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और BDC की स्थिति में बदलाव देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav: इन जिलों की आरक्षण लिस्ट आई सामने, जानिए- कितनी सीट हुईं आरक्षित
प्रशासन ने बीती देर रात करीब 2.00 बजे आरक्षण सूचा जारी की. बताया जा रहा है कि लिस्ट जारी होते ही कई संभावित प्रत्याशियों का मुंह उतर गया है. पिछला आरक्षण जारी होने के बाद वे चुनाव की तैयारियों में लग गए थे. प्रचार-प्रसार भी चालू कर दिया गया था. लेकिन नई लिस्ट जारी होने के बाद सीटें बदल गईं और उनके चहरों पर मायूसी देखी जा सकती है.
Pradhan Arakshan Lakhimpur Khiri by dadan vishwakarma on Scribd