यूपी पंचायत चुनाव: मथुरा की नई आरक्षण सूची जारी, जानें किसके लिए कौन सी सीट हुई रिजर्व
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand870402

यूपी पंचायत चुनाव: मथुरा की नई आरक्षण सूची जारी, जानें किसके लिए कौन सी सीट हुई रिजर्व

Mathura Panchayat Chunav Reservation List: मथुरा जिला पंचायत सदस्य की 33 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई.  

फाइल फोटो.

मथुरा: हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के लिए आरक्षण सूची जारी की जा रही है. इसी क्रम में मथुरा जिले की भी सूची जारी कर दी गई है. बीते दिनों जारी हुई सूची से इतर इस बार कई ग्राम पंचायतों में आरक्षण में फेरबदल हुआ है. नई आरक्षण सूची विकास भवन और ब्लाकों पर चस्पा की गई है. वहीं, नई सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने नए सिरे से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है.  

पंचायत चुनाव के आंकड़े
>6,560 ग्राम पंचायत सदस्य
>504 ग्राम प्रधान
>813 क्षेत्र पंचायत सदस्य
>10 ब्लॉक प्रमुख
>33 जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत के 33 वार्डों का आरक्षण
जिला पंचायत के 33 वार्ड हैं. इनमें अनुसूचित जाति महिला 3, अनुसूचित जाति 4, पिछड़ी जाति 3, पिछड़ी जाति महिलाओं के लिए पांच सीट, जबकि कुल 13 सीटों को अनारक्षित रखा गया है. 

वार्डों की स्थिति
महिला के लिए- 17, 15, 18, 04, 24
अनारक्षित- 11, 3, 22, 14, 09, 08, 30, 32, 18, 05, 13, 04, 16 
अनुसूचित जाति महिला- 25, 01, 02 
अनुसूचित जाति- 23, 7, 28, 19 
पिछड़ी जाति- 8, 31, 21, 10, 28 
पिछड़ी जाति महिला- 33, 12, 27 

ब्लॉक प्रमुख की 10 सीटों का आरक्षण
जनपद की कुल 10 क्षेत्र पंचायतों में मांट अनुसूचित जाति, मथुरा अनुसूचित जाति महिला, गोवर्धन पिछड़ी जाति, राया पिछड़ी जाति महिला आरक्षित की गई है. जबकि चौमुंहा, छाता महिला के लिए आरक्षित और फरह, नौहझील, नंदगांव और बलदेव अनारक्षित हैं. 

मथुरा में जिला पंचायत की सूची

जिला पंचायत की सूची 

ब्लॉकवार प्रधान पदों के लिए आरक्षण सूची

ब्लॉक की सूची 

WATCH LIVE TV

 

Trending news