UP Panchayat Chunav Result 2021: अयोध्या में चित हुई भाजपा, सपा की बल्ले-बल्ले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand894694

UP Panchayat Chunav Result 2021: अयोध्या में चित हुई भाजपा, सपा की बल्ले-बल्ले

राम की नगरी अयोध्या में भाजपा बुरी तरह से पिछड़ गई. 

UP Panchayat Chunav Result 2021: अयोध्या में चित हुई भाजपा, सपा की बल्ले-बल्ले

अयोध्या: यूपी में हुए पंचायत चुनाव के रिजल्ट अब लगभग साफ हो चुके हैं. धीरे-धीरे अंतिम परिणाम भी सामने आने लगे हैं. विधानसभा का सेमीफाइनल कहे जाने वाले इस चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टियां अपनी ताकत आजमा रही हैं. इस चुनाव में जो बात उभर कर सामने आई है कि बागियों और निर्दलीय सबसे आगे दिख रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य बड़े उलटफेर भी नजर आए हैं. जैसे राम की नगरी अयोध्या में भाजपा बुरी तरह से पिछड़ गई. 

Live UP Panchayat Chunav Result 2021: यूपी में भी 'खेला होबे'? सपा-बसपा-भाजपा से आगे निर्दलीय

अयोध्या में सपा ने मारी बाजी 
अयोध्या में जिला पंचायत सदस्य की 40 सीट हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, सपा समर्थित 22 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा ने सिर्फ 6 सीट पर ही बढ़त हासिल की है. इसके अलावा 12 सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. 

चुनाव में  निर्दलियों का बोलबाला
जिला पंचायत की  3050 में से 1536 की नतीजे/रुझान सामने आ रहे हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी को 491 सीट पर बढ़त हासिल है. वहीं, समाजवादी पार्टी को 364, बहुजन समाज पार्टी को 130 और कांग्रेस को 52 सीटों पर बढ़त हासिल है. इन सबके इतर निर्दलीय और बागी 499 सीट पर आगे चल रहे हैं, जो इस वक्त सबसे ज्यादा है.  

WATCH LIVE TV

Trending news