ददन विश्वकर्मा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भरने पड़ेंगे. ये जिला मुख्यालय, तहसील और निर्वाचन कार्यालय से खरीदे जाते हैं. कई जिलों में नामांकन पत्रों (Nomination Paper) की बिक्री भी शुरू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचायत चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्रों को जमा करने की तारीख 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य पद और बीडीसी नामांकन के लिए ब्लॉक से संपर्क करना होगा, जबकि जिला पंचायत का नामांकन जिला मुख्यालय पर होगा. हालांकि इस दौरान दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा.


UP पंचायत चुनाव: वोट देकर जिसे बनाएंगे प्रधान, जानिए उसे कितनी मिलती है सैलरी?


कब शुरू होंगे और कब तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र?
यूपी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू हो होगी. 18 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. पहले चरण का नामांकन 3 और 4 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण का नामांकन 7 और 8 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को और चौथे चरण का नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा.


क्या होते हैं नामांकन पत्र?
अधिसूचना जारी होने के बाद संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के तीन भाग होते हैं- नामांकन, निर्वाचन और मतगणना.  निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्रों को दाखिल करने के लिए सात दिनों का समय मिलता है.  इसके बाद एक दिन उनकी जांच पड़ताल के लिए रखा जाता है, इसमें विभिन्न कारणों से नामांकन पत्र रद्द भी हो सकते हैं. इसके दो दिन नाम वापसी के लिए दिए जाते हैं. ताकि जिन्हें चुनाव नहीं लड़ना है, वह आवश्यक विचार विमर्श के बाद नामांकन पत्र वापस ले सकें. यह फॉर्म जिला निर्वाचन के दफ्तर, कलेक्ट्रेट परिसर और एसडीएम कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं.


UP पंचायत चुनाव: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, जानिए क्या-क्या डिटेल भरनी होती है?


किन जिलों में कब-कब होंगे चुनाव
पहले चरण में सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में 15 अप्रैल को वोटिंग होगी. 




दूसरे चरण की वोटिंग
दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ जिलों में वोटिंग होगी.




तीसरे चरण में मतदान की तारीख ये है
पंचायत चुनाव के लिए शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.




चौथे चरण में कहां-कहां वोटिंग?
चौथे और आखिर चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर सहित पूर्वी यूपी के अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले में वोटिंग होगी. यहां 29 अप्रैल को मतपत्र के जरिए मतदान होगा.



वोटर्स को दिए जाएंगे मतपत्र
यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) में मतदाता को एक साथ चार मतपत्र दिए जाएंगे. ये मतपत्र अलग-अलग रंग के होंगे. जैसे जिला पंचायत सदस्य का वोट गुलाबी रंग के बैलेट पेपर से होगा. जबकि ग्राम प्रधान के बैलेट पेपर का रंग हरा होगा. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का मतपत्र बैगनी रंग का होगा. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद बैलेट पेपर निर्धारित किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP पंचायत चुनाव: क्या होती है चुनाव आचार संहिता, जानिए नेता क्या काम नहीं कर सकते और क्यों?


UP Panchayat Chunav 2021: इन 13 गांवों में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए क्या हैं कारण


WATCH LIVE TV