UP Panchayat Chunav 2021: इन 13 गांवों में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए क्या हैं कारण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand873240

UP Panchayat Chunav 2021: इन 13 गांवों में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए क्या हैं कारण

UP Panchayat Chunav 2021: 3 ऐसे गांव भी हैं, जहां ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव नहीं हो पाएंगे.

UP Panchayat Chunav 2021: इन 13 गांवों में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए क्या हैं कारण

लखनऊ: UP Panchayat Chunav 2021: राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के लिए दायर की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि अब तय समय पर चुनाव हो जाएंगे. लेकिन 13 ऐसे गांव भी हैं, जहां ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव नहीं हो पाएंगे. आइए जानते हैं, वे कौने से गांव  हैं और ऐसा क्यों हो रहा है. 

इन 13 गांवों में चुनाव नहीं होंगे
दरअसल, 13 ऐसे गांव हैं, जहां अभी ग्राम प्रधान अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए हैं. इस लिस्ट में 3 गांव सीतापुर के हैं. वहीं, एक गांव बहराइच जिला का है. इसके अलावा 9 गांव गोंडा जिले के हैं, जहां चुनाव नहीं होंगे.  देखिए पूरी लिस्ट

fallback

कब होंगे चुनाव?
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, पंचायत चुनाव चार चरण में होंगे. 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, 2 मई को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. किसे जिले में कब चुनाव होंगे क्लिक करके देंखे- 

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? 
आरक्षण सूची को लेकर दायर की जाएगी याचिक पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने किसी प्रकार से दखल देने से इनकार कर दिया. याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है. क्लिक करके पढ़िए पंचायत चुनाव की पूरी जानकारी.

WATCH LIVE TV

Trending news