UP पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलेवार सूची जारी, कौन-सा जिला आरक्षित और कौन अनारक्षित!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand868030

UP पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलेवार सूची जारी, कौन-सा जिला आरक्षित और कौन अनारक्षित!

2015 के बेस ईयर के हिसाब से इस बार महिलाओं को ज्यादा मौका मिला है. इतना ही नहीं अनारक्षित सीटों में भी बदलाव हुआ है. 

UP पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलेवार सूची जारी, कौन-सा जिला आरक्षित और कौन अनारक्षित!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलेवार सूची जारी कर दी गई है. 2015 के बेस ईयर के हिसाब से इस बार महिलाओं को ज्यादा मौका मिला है. इतना ही नहीं अनारक्षित सीटों में भी बदलाव हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलेवार सूची जारी की गई है.  

सरकार की ओर से बुधवार देर रात जारी हुई सूची में अमेठी, मऊ, कासगंज, कन्नौज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सोनभद्र और हमीरपुर सीट अनारक्षित (अनरिजर्व्ड) हो गई हैं. पहले यह सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं.

यूपी पंचायत चुनाव 2021: हाईकोर्ट के आदेश के बाद नई आरक्षण नीति जारी, 22 मार्च को आएगी पहली लिस्ट

इन जिलों में ओबीसी का बोलबाला
इसी तरह से वाराणसी, संभल, बदायूं, कुशीनगर, बरेली, एटा और हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीटों को ओबीसी (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, बलिया, संत कबीर नगर, चंदौली, सहारनपुर, ललितपुर, आंबेडकरनगर, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, पीलीभीत और बस्ती जिले को ओबीसी कैटिगरी में डाला गया है.

यूपी पंचायत चुनाव 2021: BJP की तैयारियां तेज, गांव में चौपाल लगाकर टटोली जा रही मतदाताओं की नब्ज

इन जिलों में महिला बनेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष
गाजीपुर, आगरा, सुलतानपुर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बहराइच, बलरामपुर, अलीगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर और गाजीपुर जिलों में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है.

बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति को प्राथमिकता
जबकि कानपुर नगर, औरैया, महोबा, चित्रकूट, जालौन, झांसी, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर और राजबरेली की सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व्ड की गई हैं.

गिल्लू-गिरधारी की बकैतीः ई कागज न मिले अलमारी में, तो न कूदो परधानी में

अयोध्या, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर सहित ये जिले सामान्य वर्ग के लिए
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कई जिलों को सामान्य वर्ग की श्रेणी में रखा गया है. इसमें गौतम बुद्ध नगर, हमीरपुर, गोंडा, प्रयागराज, बिजनौर, उन्नाव, मेरठ, रामपुर, फतेहपुर, अयोध्या, मथुरा, देवरिया, महाराजगंज, गोरखपुर, अमेठी, श्रावस्ती, कानपुर देहात, अमरोहा, हाथरस, भदोही, गाजियाबाद, कन्नौज, फिरोजाबाद, कासगंज, मऊ, सोनभद्र, अमरोहा और गोंडा जिले शामिल हैं.

UP Panchayat Chunav 2021: क्या है आधार वर्ष? क्या बदलने से बदल जाएगी आरक्षण प्रक्रिया

क्या है प्रधान पद की सीटों का हाल?
2015 के बेस ईयर के बाद सरकार एक फिर से आरक्षण सूची जारी कर रही है. हालांकि अभी तक प्रधान पद की आरक्षण सूची जारी नहीं की गई है. संभावना है कि आज शाम तक इस कैटिगरी की सूची सरकार जारी कर दे.

यूपी पंचायत चुनाव की हर खबर के लिए इस लिंक पर जाएं

WATCH LIVE TV

Trending news