UP पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने वाला गिरोह, पहले थे UIDAI के एजेंट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand584257

UP पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने वाला गिरोह, पहले थे UIDAI के एजेंट

इस गिरोह में राहुल नाम का अभियुक्त जखोली पंचायत क्षेत्र जनपद सोनीपत, हरियाणा में आधार कार्ड बनाने के लिय अधिकृत था.

उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों ने एक गिरोह बनाकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाए.

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. सूरजपुर पुलिस ने सूचना मिलने पर ग्राम मलकपुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे से एक कमरे से फर्जी तरीके से आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने वाले शातिर गिरोह को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि इस गिरोह के सदस्य पूर्व में आधार कार्ड के अधिकृत एजेन्ट रह चुके हैं.

इस गिरोह में राहुल नाम का अभियुक्त जखोली पंचायत क्षेत्र जनपद सोनीपत, हरियाणा में आधार कार्ड बनाने के लिय अधिकृत था. उसी से सांठगांठ कर उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों ने एक गिरोह बनाकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाए. यह गिरोह UIDAI.GOV.IN  की वेबसाईट खोलकर उसे कैम्प मोड में डालकर तथा उस क्षेत्र का देशान्तर व अक्षांश डालकर आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाता था. देशान्तर व अक्षांश रेखाए यूआईडीएआई से तुरंत चेक नही की जाती थीं. इसी का यह गिरोह फायदा उठाकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे मे डालता था.

अभियुक्त अपनी योग्यता व पूर्व कार्य के अनुभव का नाजायज फायदा उठाकर राष्ट्र सुरक्षा को खतरे में डाल रहे थे. अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनसे फर्जी आधार कार्ड़ व पैन कार्ड बनाने के उपकरण भी प्राप्त हुए हैं. इस मामले में अभी और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है. अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है.

अभियुक्तों द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा
1. फर्जी तरीके से बिना अधिकृत सेन्टर के आधार कार्ड व पैनकार्ड बनाना
2. आधार फीस 250 रूपये अनाधिकृत रूप से वसूलना
3. UIDAI.GOV.IN वेबसाईट पर कूटरचना कर फर्जी प्लास्टिक जनित अंगूठा प्रयोग करना
4. वेबसाईट पर अधिकृत स्थान के अलावा कैम्प मोड डालकर अन्य स्थानों के देशान्तर व अक्षांश से आधार कार्ड बनाना
5. एक व्यक्ति के फोटो से अलग-अलग नाम से पैन कार्ड बनाना

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. ब्रजेश कुमार
2. कन्छीलाल
3. सागर
4. रहीश अहमद
5. राहुल
6. जबर सिंह
7. मुनेन्द्र पाल

अभियुक्तों के पास से 50 प्लास्टिक के आधार कार्ड बने हुए, 25 आधार कार्ड लैमिनेशन शुदा बने हुए, 20 आधार कार्ड बनवाने वाले भरे हुए फार्म, 18 पर्ची आधार कार्ड पर्ची स्लिप, 16 पैन कार्ड बने हुए, 21 फार्म खाली आधार कार्ड बनवाने के लिये, दो अगूंठे प्लास्टिक के आदि बरामद हुआ. 

Trending news