युवक पर आरोप है कि उसने ‘व्हाट्सएप डीपी’ में देश विरोधी नारे वाला संदेश शेयर किया था.
Trending Photos
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर देश विरोधी सामग्री शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाराबंकी के ग्राम इस्माइलपुर के निकट इस युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया. युवक पर आरोप है कि उसने ‘व्हाट्सएप डीपी’ में देश विरोधी नारे वाला संदेश शेयर किया था. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि ग्राम लोजहर निवासी अजय प्रताप ने स्थानीय थाने पर सूचना दी कि ग्राम बुढ़नपुर निवासी मोनिस खान ने अपने व्हाट्सएप से उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जो कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने तथा देश विरोधी नारे वाला था.
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी नगर ने एक टीम गठित की. इसके बाद सोमवार को देवा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने इस्माइलपुर अस्पताल के निकट अभियुक्त मोनिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया गया है.
(इनपुट भाषा से)