हीर खान और सैफ अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हिंदू देवी-देवताओं पर किया था कमेंट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand868184

हीर खान और सैफ अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हिंदू देवी-देवताओं पर किया था कमेंट

हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली हीर खान की मुश्किल बढ़ गई है. देशद्रोह के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.

अगस्त में गिफ्तार हुए थे हीर खान और सैफ अंसारी

मो. गुफरान/प्रयागराज: हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली हीर खान की मुश्किल बढ़ गई है. देशद्रोह के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. खुल्दाबाद पुलिस की इस चार्जशीट में हीर खान और सैफ अंसारी का नाम है. 

सोशल मीडिया पर हीर खान का हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अगस्त 2020 में खुल्दाबाद के नुरुल्लारोड से हीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तभी से वह जेल में है. 

गंदी राजनीति: विरोध के बाद भी लड़ना चाहता था प्रधानी, दबंगों ने बेटी के साथ किया गैंगरेप

हीर खान ने पुलिस पूछताछ में कानपुर के सैफ अंसारी का नाम भी बताया था. उसने पुलिस को बताया था कि सैफ अंसारी ने आपत्तिजनक वीडियो की एडिटिंग करके और यूट्यूब अपलोड किया था. उसने बताया था कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल थे. जिनकी तलाश यूपी पुलिस और साइबर एक्सपर्ट सहित टीमें लगी हुई हैं. पुलिस ने फिलहाल हीर खान और सैफ अंसारी के खिलाफ देशद्रोह के मामले चार्जशीट दाखिल कर दी है. इससे हीर की मुश्किल अब और बढ़ सकती है.

अब समय आ गया है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं, योगी सरकार करे पहल- साध्वी प्राची

WATCH LIVE TV

Trending news