साध्वी प्राची ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से अजान को लेकर कहा कि मैंने पंद्रह साल पहले भी आवाज उठाई थी. अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार बहुत अच्छी सरकार है. उनसे मैं अनुरोध करती हूं कि 2020 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले का संज्ञान लेना चाहिए.
Trending Photos
कुलदीप चौहान/बागपत: विश्व हिंदू परिषद नेत्री साध्वी प्राची ने अजान और नमाज को लेकर बड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि मस्जिदों में नमाज अदा हो, लेकिन लाउडस्पीकर्स पर पूरी तरह से पाबंदी लगनी चाहिए. उनका मानना है कि लाउडस्पीकर से लोगों की नींद खराब होती है. साध्वी प्राची का कहना कि उत्तर प्रदेश में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने पर प्रतिबंध लगना चाहिए. लाउडस्पीकर हटाने का बिलकुल सही समय है और इसकी पहल यूपी से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्म का रोना रोने वाले क्या मक्का-मदीना में हमें हवन करने देंगे. अगर ऐसा होता है तो भाईचारे की बात होनी चाहिए, लेकिन ये लोग ऐसा कभी नहीं करने देंगे.
साधु-संत बोले लाउडस्पीकर से अजान क्यों, मौलाना का पलटवार- तो फिर कीर्तन भी क्यों?
बागपत में एक कार्यक्रम में पहुंची साध्वी प्राची ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से अजान पर बोलते हुए कहा कि मैंने तो पंद्रह साल पहले भी आवाज उठाई थी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार बहुत अच्छी सरकार है. उनसे मैं अनुरोध करती हूं कि 2020 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले का संज्ञान लेना चाहिए. प्रदेश में अजान बंद नहीं होनी चाहिए लेकिन लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए. इसके लिए इनका इस्तेमाल न हो. साध्वी प्राची ने कहा कि लाउडस्पीकर बैन करने की पहल कम से कम उत्तर प्रदेश से पहल होनी चाहिए.
अब नहीं पड़ेगा नींद में खलल, मस्जिद ने वीसी के घर की तरफ से हटाया लाउडस्पीकर
जल्द लागू हो दो बच्चों वाला कानून, शुरुआत यूपी से
गाजियाबाद के डासना में हुए एक मामले पर कहा कि ये लोग हिन्दू लड़कियों को छेड़ने के लिए मंदिरों में जाते हैं. पानी पीने के बहाने और फिर लव जिहाद फैलाते हैं. खिलजी और गजनवी भी मंदिरों में पानी पीने के बहाने घुसे थे. उन्होंने कहा कि हम उन सेक्युलरवादियों से कहते हैं कि सैकड़ों साध्वी मक्का और मदीना में हवन करने के लिए हैं, तैयार तो बताओ. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि जल्द से जल्द दो बच्चों वाला कानून बनना चाहिए और इसकी शुरुआत यूपी से होनी चाहिए.
भगवान राम के बिना भारत का काम नहीं चल सकता- सीएम योगी
अब मंदिर-मंदिर घंटी बजाते दिख रखे राहुल गांधी
साध्वी प्राची ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे विकास नहीं हो रहा है वही लोग मंदिरों में फेरी लगा रहे हैं. राहुल बाबा मंदिरों में घंटी बजाते हुए घूम रहे हैं और ममता दीदी भगवान का नाम ले रही हैं. अब ये लोग भगवान राम के सहारे ही सत्ता में पहुंचना चाहते हैं, लेकिन जीत तो भारतीय जनता पार्टी की ही होगी. पश्चिम बंगाल में घुसपैठिये तेजी के साथ बढ़ रहे थे, लेकिन आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ओर भारतीय जनता पार्टी जैसे यूपी में शासन व्यवस्था वहां भी लागू करेगी.
अब श्रीराम के आदर्श और जीवन चरित्र पर होगी रिसर्च, रामनगरी में बनेगी भव्य लाइब्रेरी
WATCH LIVE TV