CWC list 2023: कांग्रेस कार्यसमिति की सूची का ऐलान, यूपी से राजीव शुक्ला समेत कई दिग्गजों का नाम
Advertisement

CWC list 2023: कांग्रेस कार्यसमिति की सूची का ऐलान, यूपी से राजीव शुक्ला समेत कई दिग्गजों का नाम

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सूची का ऐलान हो गया है. यूपी से राजीव शुक्ला समेत कई दिग्गजों कों जगह दी गई है.      

CWC list 2023: कांग्रेस कार्यसमिति की सूची का ऐलान, यूपी से राजीव शुक्ला समेत कई दिग्गजों का नाम

CWC list 2023: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सूची का ऐलान हो गया है. यूपी से राजीव शुक्ला समेत कई दिग्गजों कों जगह दी गई है. सूची में अगले लोकसभा चुनाव के नजरिए से जातीगत और भौगोलिक समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है. वहीं अनुभव के साथ युवाओं को भी तरजीह दी गई है. सीडब्ल्यूसी में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, आनंद शर्मा, समेत कुल 39 नेता शामिल हैं. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट (Sachin Pilot), शशि थरूर (Shashi Tharoor) अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया के रूप में नए नाम सामने आए हैं. गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi), नासिर हुसैन, दीपा दास मुंशी को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है. विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा शामिल हैं.

उत्तराखंड से हरीश रावत

उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता हरीश रावत को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. इसी तरह राहुल गांधी के करीबी युवा नेता सचिन पायलट, गौरव गोगई,कमलेश्वर पटेल, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीव्ही श्रीनिवास को भी जगह दी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इससे पहले तक संचालित कमेटी के साथ काम कर रहे थे. इसका गठन सोनिया गांधी ने किया था. अब जो कांग्रेस कार्य समिति का ऐलान किया गया है, उसमें भी पूर्व की समिति के मुकाबले में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: सनी देओल को 56 करोड़ वसूली का नोटिस, देश भर में गदर मचा रहे अभिनेता की बढ़ी मुश्किलें

लोकसभा चुनाव पर दिखाना होगा दम

मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस की नई कार्यसमिति को अब तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव और फिर उसके बाद लोकसभा चुनाव में जोर लगाना होगा. बताया जा रहा है कि कई नेताओं को संगठन में भले ही जिम्मेदारी नहीं दी गई है लेकिन उन्हें चुनाव की तैयारी करने को कहा गया है. 

CWC List by Amrish Trivedi on Scribd

Trending news