Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आज 52 वा जन्मदिवस है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायवती ने भी उनको जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश यादव को बधाई दी. लिखा, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो."



राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, अखिलेश भाई! आप स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें और PDA की आवाज़ बुलंद करते रहें."



मायावती ने दी बधाई
बसपा प्रमुख ने लिखा, "समाजवादी पार्टी के प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सांसद श्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके लम्बी उम्र की शुभकामनायें. उनके परिवार वालों को भी इस अवसर की दिली मुबारकबाद।"



लखनऊ के सपा मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे. सोने की थाली में तिलक और 11000 रुपए लेकर अखिलेश यादव की आरती उतरेंगे और उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं देंगे. सपा मुख्यालय के बाहर बड़े-बड़े स्टॉल्स लगाए गए हैं, जहां पर भंडारे के साथ ही आम वितरण किया जाएगा. केक काटकर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जाएगा.


गांव-गांव 'पीडीए' पेड़ लगाएंगे कार्यकर्ता
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिवस के मौके पर आज से 7 जुलाई तक समाजवादी पार्टी गांव-गांव में पीडीए पेड़ लगाने का काम करेगी.  सपा कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाकर अखिलेश यादव को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पीडीए का नारा सामाजिक न्याय के लिए है, जिसको अब और भी ज्यादा बुलंद किया जाएगा. प्रदेश भर में लाखों की संख्या में पीपल बरगद, नीम, वट वृक्ष के पेड़ लगाए जाएंगे और उनका संरक्षण भी किया जाएगा. जैसे-जैसे यह पेड़ बड़े और मजबूत होंगे वैसे-वैसे ही हमारा पीडीए भी मजबूत होगा यही इसका संदेश है.


 


यह भी पढ़ें - Akhilesh Yadav Birthday: मुलायम की परछाई से कैसे आगे निकले अखिलेश, इन 5 खूबियों से पार्टी और परिवार में बने पॉवरफुल


यह भी पढ़ें - Akhilesh Yadav Birthday: क्या सियासत में मुलायम से लंबी लकीर खींच पाएंगे अखिलेश, 2024 की जीत ने दिए बड़े संकेत