Cm Yogi Rally In Election 2023:  राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के रुझानों में शानदार प्रदर्शन को लेकर यूपी भाजपा के वरिष्ठ नेता गदगद हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. वहीं, तेलंगाना में भाजपा का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. इन राज्यों में मुख्य तौर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बतौर स्टार प्रचारक पहुंचे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों के सिर चढ़कर बोला था योगी का जादू
राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान योगी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला था. योगी उस समय राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा के लोगों के दिलों पर राज कराने और राजाखेड़ा, बाड़ी, धौलपुर व बसेड़ी में कमल खिलाने राजस्थान पहुंचे थे. योगी के चुनाव प्रचार के दौरान  कई जगह बुलडोजर भी नजर आए थे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने तेलंगाना में भी चुनाव प्रचार में रोड शो और जनसभाएं कीं.


मध्य प्रदेश और राजस्थान में खास तौर पर जातिगत इलाकों में बीजेपी की ओर से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश से ब्राह्मण चेहरा बनाकर भेज गए थे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का इस्तेमाल पिछड़े वर्ग के बहुल्ले इलाकों में भेजा गया.


ऑन डिमांड 
जैसे छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की बहुत डिमांड थी. खासकर आदिवासी इलाकों में भारतीय जनता पार्टी और संघ ने जो काम किए थे, उनका परिणाम मिला और भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिल रही है. 


MP Assembly Election Results 2023: कांग्रेस क्या 77 साल के कमलनाथ को सीएम बनाएगी या जीतू पटवारी जैसे किसी युवा को सौंपेगी कमान!


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव प्रचार में नवंबर माह में रैलियां (22 नवंबर तक)


1 नवंबर: तिजारा -अलवर (राजस्थान)
छत्तीसगढ़ 4 नवंबर
(विधानसभा/जनपद)


भानुप्रतापपुर- कांकेर
डोंगरगांव -राजनांदगाँव
पंडरिया -कबीरधाम
कवर्धा - कबीरधाम


Assembly Election Results 2023: नहीं चली राहुल की 'मोहब्बत की दुकान', प्रचार में PM मोदी से नफरत भारी पड़ी


5 नवंबर
कोंटा -सुकमा
बस्तर विधानसभा -बस्तर
राजनांदगांव -राजनांदगाँव


मध्यप्रदेश 7 नवंबर
शुजालपुर विस -शुजालपुर
कालापीपल - शाजापुर
खातेगांव - देवास
सोनकच्छ -देवास


8 नवंबर
अजयगढ़ -पन्ना
पृथ्वीपुर- निवाड़ी
उदयपुरा - रायसेन 
 नरसिंहपुर -नरसिंहपुर


Election Result 2023: देश में मुस्लिमों का रहनुमा बनने चले ओवैसी तेलंगाना में अपना किला क्यों नहीं बचा पाए, जानें 5 वजहें


14 नवंबर
सेमरिया - रीवा 
राजनगर व चंदला -छतरपुर
अटेर/भिंड - भिंड
ग्वालियर -(ग्वालियर पूर्व व साउथ विधानसभा हेतु)


15 नवंबर मध्यप्रदेश
पवई - पन्ना
अशोकनगर वि सभा - अशोकनगर
बैरसिया -भोपाल
छिंदवाड़ा - छिंदवाड़ा


राजस्थान 16 नवंबर


पीपल्दा -कोटा जनपद
बूंदी - बूँदी जनपद
केकडी -अजमेर जनपद
पुष्कर -अजमेर जनपद
किशनगढ़ -अजमेर जनपद


18 नवंबर
आहोर -जालौर जनपद
सांचौर - जालौर जनपद
शिव - बाड़मेर जनपद
सिवाना -बालोतरा जनपद


राजगढ़ ( 20 नवंबर)
रामगढ़/कठुमर/अलवर -अलवर ग्रामीण जनपद
भरतपुर विसभा - भरतपुर
लालसोट-दौसा
आमेर-जयपुर 


21 नवंबर
मावली/वल्लभ नगर हेतु -उदयपुर जनपद
डूंगरपुर जनपद
चित्तौड़गढ़ जनपद
शाहपुरा -भीलवाड़ा जनपद
भीलवाड़ा विसभा - भीलवाड़ा


22 नवंबर
जोधपुर शहर
नोखा - बीकानेर 
डीडवाना -नागौर
रतनगढ़ -चूरू जनपद
तिजारा -अलवर जनपद


Rajasthan Assembly Election results 2023: राजस्थान में बीजेपी की जीत के 5 बड़े कारण और कांग्रेस की हार की पांच बड़ी वजहें


Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश में खिलेगा कमल या बाजी मारेंगे कमलनाथ, करीब 20 सालों से BJP का दबदबा


Telangana election results 2023: तेलंगाना गठन के बाद क्या पहली बार सत्ता में आएगी कांग्रेस? Exit poll के Result से लगे कयास


Watch: तेलंगाना में धमाकेदार जीत की ओर कांग्रेस, कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के होर्डिंग को दूध से नहलाया