नए साल में यूपी बीजेपी को मिलेंगे युवा नेता, जिलाध्यक्ष से मंडल अध्यक्ष तक की उम्रसीमा तय
UP BJP District President Age Limit Fixed: यूपी बीजेपी ने संगठनात्मक चुनाव का ऐलान कर दिया है. इसके तहत मंडल अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष तक का चयन होना है.
UP BJP District President Age Limit Fixed: उत्तर प्रदेश बीजेपी के संगठन में भारी फेरबदल की कवायद शुरू हो चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक संगठन में बदलाव की तैयारी है. इतना ही नहीं बीजेपी ने नए नए अध्यक्षों के लिए उम्र सीमा भी तय कर दी है. माना जा रहा है कि 2027 का विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी को नए साल में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है.
मंडल अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक आयु सीमा तय
दरअसल, बीजेपी ने प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव का ऐलान कर दिया है. इसके तहत 1 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. वहीं, 31 दिसंबर तक नए जिलाध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. हालांकि, बीजेपी ने इनके चयन के लिए नई नियमावली भी जारी कर दी है. इसके मुताबिक, मंडल अध्यक्ष के लिए निर्धारित आयु सीमा 35 से 45 वर्ष होगी, जबकि जिलाध्यक्ष के लिए आयु 40 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. संगठनात्मक चुनाव के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की भी नियुक्ति होगी. इसके अलावा बूथ समितियों का गठन पांच दिसंबर तक होगा.
अपराधियों को चुनाव से दूर रखा जाएगा
संगठनात्मक चुनाव के लिए प्रत्येक तीन जिलों के लिए एक केंद्रीय पर्यवेक्षक भी तय किया जाएगा. इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक, तय किया गया है कि जिस पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई हो, उसे संगठन के चुनाव से दूरी रखा जाएगा. साथ ही किसी भी तरह का आर्थिक अपराध न चल रहा है. पार्टी संगठन में युवा और अनुभवी नेतृत्व को प्राथमिकता देगी. बता दें कि पार्टी ने 2.5 करोड़ से अधिक सदस्यों को जोड़ा है, जो कार्यकर्ता आधारित संगठन की ताकत को दर्शाता है.
ये आयोजन भी होंगे
बीजेपी 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि बूथ स्तर पर मनाएगी. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसके अलावा, 27 दिसंबर को बाल शहीद दिवस और गणतंत्र दिवस तक संविधान गौरव महोत्सव मनाने की योजना बनाई गई है.
यह भी पढ़ें : इंजीनियर में एक छोड़ सारे सब्जेक्ट में फेल हो गए थे अखिलेश, स्कूल में खुद चुना था अपना नाम
यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव में जीत का किसको मिलेगा इनाम, योगी सरकार में शामिल होंगे कौन से नए चेहरे