UP Politics: करहल या कन्नौज कौन सीट छोड़ेंगे अखिलेश यादव? प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2288916

UP Politics: करहल या कन्नौज कौन सीट छोड़ेंगे अखिलेश यादव? प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

UP Politics: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को इटावा के सैफई में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. कहा कि  कार्यकर्ताओं को बधाई, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दिलाई है,उनको बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अन्नू चौरसिया/इटावा: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को इटावा के सैफई में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. कहा कि  कार्यकर्ताओं को बधाई, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दिलाई है,उनको बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं. सीट छोड़ने के सवाल पर कहा कि बहुत जल्द विधानसभा में सीट छोड़ने की जानकारी देंगे. 

कौन सी सीट छोड़ेंगे? 
अखिलेश यादव ने कहा,  करहल और मैनपुरी के लोगों से बातचीत की है, उन लोगों से मैंने कहा कि दो जगह से मैं सीट जीत गया हूं, एक सीट छोड़नी होगी और बहुत जल्द ही विधानसभा में सीट छोड़ने की जानकारी दे देंगे, नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर हम लोग फैसला ले लेंगे कि फैसला यही हो कि पार्टी को और मजबूती मिले पार्टी को और वोट मिलें.

कार्यकर्ताओं को दी बधाई
उन्होंने कहा, सपा के नेता कार्यकर्ताओं को बधाई, जिन्होंने ऐतिहासिक जीत सपा को दिलाई है. जिससे देश मे सपा तीसरे नंबर की पार्टी पहुंचाया है. पार्टी की जिम्मेदारी भी बढ़ी है. नेताजी और लोहिया के सिद्धांतों पर चल रही है और हमारी कोशिश रहेगी कि सपा इसी तरह से अपने सिद्धांतों पर चलती रहे और सपा उत्तर प्रदेश में और मजबूती से बनी रहे. 2024 का चुनाव जनता के मुद्दों की जीत का चुनाव रहा है, उस जनता को भी बधाई, जिसने संविधान बचाने को लेकर मतदान किया है. हम सभी मिलकर समाजवादी विचारधारा को और मजबूत करेंगे. जब सविंधान चलेगा तब जनता और संविधान के सवाल रखे जाएंगे. 

बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा.  सरका अच्छे काम करना शुरू किए है मुझे लगता है अग्निवीर व्यवस्था भी खत्म होगी,और जो नौकरियां भरी नही है उसको भी भरा जाएगा और जो आरक्षण है. उसका भी पालन होगा. बीजेपी को सबक मिला है जनता ने सबक सिखा दिया है. भाजपा के भाषण और व्यवहार में सुधार होगा. मणिपुर की जनता के लिए सबसे पहले कदम सरकार को उठाने चाहिए.

Gandhi family in Amethi-Rae Bareli: राहुल आज करेंगे रायबरेली से ही सांसद रहने का ऐलान, कांग्रेस के गढ़ में आज जुटेगा गांधी परिवार

कौन संभालेगा अखिलेश की जिम्मेदारी, शिवपाल के अलावा ये भी बन सकते हैं नेता प्रतिपक्ष!

 

 

Trending news