Kaushambi news: सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान सामने आया है. बयान में उन्होंने कहा है कि "ब्राह्मणों ने हमसे नौकरी ली, जिन लोगो ने नौकरी ली वो दिखाई नही पड़ते'. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगो से पूछा क्या तुमने हमसे नौकरी नही ली,  डीएम, एसपी, सीडीओ, डीपीआरओ, बीडीओ समेत सारे अधिकारी घूसख़ोर है. ये बयान उनके द्वारा सेक्टर बूथ सम्मेलन में दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा के नेता पहले भी दे चुके विवादित बयान
आपको बता दें कि इससे पहले भी सपा के एक नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कई बार विवादित बयान दिए है. यहां तक कि उन्होंने अपने बयानों से लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. कुछ समय पहले उनके द्वारा रामचरित मानस भी फाड़ी गई थी. राम के चरित्र पर सवाल उठाए गए है. आदिकवि गोस्वामी तुलसीदास को गलत ठहराया गया था. अब इसी राह पर समाजवादी पार्टी के एक और नेता चल पड़े है, इनका नाम है इंद्रजीत सरोज हाल ही में इन्होंने सवर्णों पर अभद्र टिप्पड़ी की है. ये सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री भी रह चुके है. सामाजवादी पार्टी के ऐसे बयान से लगता है कि ये पिछड़ा वर्ग का वोट साधने के लिए ही ऐसी बयानवाजी करते है. 


यह भी पढ़े-  Roorkee news: बेरहमी से कर दी शादाब ने पत्नी की हत्या, कांच के टुकड़े से रेत दिया गला फिर फिल्मी स्टाइल में पहुंचा कोतवाली