करहल से कुंदरकी तक..किस सीट पर किसके बीच मुकाबला, देखें बीजेपी, सपा-बसपा प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2487590

करहल से कुंदरकी तक..किस सीट पर किसके बीच मुकाबला, देखें बीजेपी, सपा-बसपा प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

UP Byelection 2024 Candidate List:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 9 सीटों पर बीजेपी, सपा और बसपा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. बीजेपी 8 और एक पर रालोद, सपा और बसपा 9-9 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. नीचे देखें उम्मीदवारों की लिस्ट.

UP byelection 2024 all party candidate list

UP Byelection 2024 Candidate List: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए बीजेपी और सपा के साथ बसपा ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के अपने सिंबल पर चुनाव न लड़ने के चलते उपचुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिलेगी. 25 अक्टूबर यानी आज नामांक की आखिरी तारीख है. नीचे किस सीट से किस दल का प्रत्याशी मैदान में है.

इन 9 सीटों पर होंगे उपचुनाव
उपचुनाव वाली सीटों में कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. इन पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

 विधानसभा सीट बीजेपी-रालोद  समाजवादी पार्टी   बसपा
 कटेहरी  धर्मराज निषाद  शोभावती वर्मा  जितेंद्र वर्मा
करहल  अनुजेश यादव  तेजप्रताप सिंह यादव  अविनाश कुमार शाक्य
मझवां  सुचिस्मिता मौर्य  ज्योति बिंद  दीपू तिवारी
फूलपुर  प्रवीण पटेल मुज्तबा सिद्दीकी  जितेंद्र ठाकुर
सीसामऊ सुरेश अवस्थी  नसीम सोलंकी  वीरेंद्र शुक्ला
 खैर  सुरेंद्र दिलेर डॉ. चारू कैन  डॉ. पहल सिंह
 कुंदरकी  रामवीर सिंह ठाकुर  हाजी रिजवान  रफतउल्ला
 गाजियाबाद  संजीव शर्मा  सिंह राज जाटव  पीएन गर्ग
 मीरापुर  मिथलेश पाल (रालोद)  सुम्बुल राणा  शाह नजर

बसपा ने त्रिकोणीय बनाया मुकाबला
बसपा ने उपचुनाव की लड़ाई को त्रिकोणीय बनाया है. पार्टी सभी 9 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस ने उपचुनाव से दूरी बनाई है. कांग्रेस सहयोगी दल सपा से फूलपुर समेत 5 सीटों की मांग कर रही थी लेकिन सपा इस पर राजी नहीं हुई. अखिलेश यादव ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया. वहीं बीजेपी 8 विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में है तो मीरापुर सीट बीजेपी ने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है.

और पढ़ें - मीरापुर में टकराएंगे दो सियासी परिवार, SP की सुंबुल राणा के खिलाफ RLD ने मिथलेश पाल को मैदान में उतारा

और पढ़ें - फूलपुर सीट पर विपक्षी गठबंधन में बगावत, कांग्रेस नेता का चुनाव लड़ने का ऐलान

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news