Lucknow Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे-अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

X पर किया पोस्ट 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट किया कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हृदयतल से बधाई एवं शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री योगी ने लिखा कि पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन व आपके (फडणवीस) कुशल नेतृत्व में 'विकसित महाराष्ट्र-सुरक्षित महाराष्ट्र' के सपने के साथ राज्य सुशासन के सुपथ पर अविराम बढ़ते हुए प्रगति और समृद्धि के नवीन मानक स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर एकनाथ शिंदे व अजीत पवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और स्वर्णिम कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं भी दीं.


शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार को शामिल हुए. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र चुनाव में ताबड़तोड़ रैली की थी. वे यहां चार दिन चुनाव प्रचार में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. इसमें से 22 सीटों पर महायुति गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत मिली.


सीएम योगी ने की थी ताबड़तोड़ रैली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ रैली की थी. चार दिन के चुनाव प्रचार में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे से उन्हें हिन्दुत्व के मुद्दे को धार दी थी, जिस कारण महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी दिखी. सीएम योगी ने 24 प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. इसमें से 22 सीटों पर  सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रत्याशियों को विजय हासिल हुई थी.


सीएम फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ चुनाव जीतकर फिर से एक बार महाराष्ट्र में सरकार बना रही है. जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा ने देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री के रूप में स्वागत किया गया. तीसरी बार सीएम बने फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की. 


शामिल होने वाले सितारें 
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रोहित शेट्टी, संजय दत्त, रणबीर कपूर जैसे सितारे आए थे. सीएम फडणवीस को नए सीएम के रूप में मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.


राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं
सीएम फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और भी कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थीं. जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा जैसे दिग्गज नेता शामिल थे.


और पढ़ें - फडणवीस मिलाकर बीजेपी के 3 ब्राह्मण और योगी समेत 3 ठाकुर, देखे कौन किस जाति का सीएम


और पढ़ें - यूपी से होगा नया अध्यक्ष?, जेपी नड्डा के बाद चर्चा में ये नाम,अब तक तीन प्रमुख UP से


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!