फडणवीस मिलाकर बीजेपी के 3 ब्राह्मण और सीएम योगी समेत 3 ठाकुर, दलित एक भी नहीं...देखें 14 सीएम में कौन किस जाति का
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2545093

फडणवीस मिलाकर बीजेपी के 3 ब्राह्मण और सीएम योगी समेत 3 ठाकुर, दलित एक भी नहीं...देखें 14 सीएम में कौन किस जाति का

Chief Minister of BJP: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के अकेले 14 राज्यों में सीएम होंगे. आइए जानते हैं किन राज्यों में बीजेपी की सरकार है और कौन मुख्यमंत्री किस जाति से ताल्लुक रखता है.

Chief Minister of BJP

Chief Minister of BJP: देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के कई मुख्यमंत्री और नेता शामिल होंगे. महाराष्ट्र में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के अकेले 14 राज्यों में सीएम होंगे. आइए जानते हैं किन राज्यों में बीजेपी की सरकार है और कौन मुख्यमंत्री किस जाति से ताल्लुक रखता है.

किन राज्यों में बीजेपी सरकार?
महाराष्ट्र को मिलाकर बीजेपी की अभी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, मणिपुर, त्रिपुरा में सरकार है. इनमें चार राज्यों में ओबीसी फेस राज्य की बागडोर संभाल रहे हैं. तीन राज्यों में बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे मुख्यमंत्री हैं जबकि उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड और मणिपुर,गोवा में ठाकुर मुख्यमंत्री हैं. इसके अलावा दो राज्यों में आदिवासी और एक राज्य के मुख्यमंत्री बौद्ध समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

ओबीसी फेस वाले राज्य
मध्यप्रदेश: मौजूदा सीएम मोहन यादव आहीर जाति (ओबीसी) से आते हैं.मोहन यादव मध्य प्रदेश के 19वें और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. वह दक्षिणी उज्जैन विधानसभा से विधायक हैं. उनकी उम्र 59 साल है.

त्रिपुरा: माणिक साहा 2022 से त्रिपुरा के वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. 71 वर्षीय साहा ओबीस वर्ग से आते हैं.

हरियाणा: नायब सिंह सैनी भी ओबसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वह मार्च 2024 से हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले, वह 2023 से 2024 तक बीजेपी की हरियाणा राज्य इकाई के अध्यक्ष थे.

गुजरात: मुख्यमंत्री भूपेंद्र  पटेल भी ओबीसी वर्ग से आते हैं. 62 वर्षीय पटेल ने 12 दिसंबर, 2022 को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 2017 में वह अहमदाबाद की घाटलोदिया सीट से विधायक चुने गए..

इन राज्यों में ब्राह्मण चेहरे
महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस ब्राह्मण समुदाय से आते हैं.

असम: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी ब्राह्मण हैं. उन्होंने खुद को कन्नौज मूल का बताया था. 55 वर्षीय सरमा ने सर्बानंद सोनोवाल के बाद असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में 10 मई 2021 को पद की शपथ ली.

राजस्थान: भजन लाल शर्मा वर्तमान में दिसंबर 2023 से राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बने. वह भी ब्राह्मण वर्ग से आते हैं. 57 वर्षीय शर्मा ने पहली बार विधायक बनने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला.

इन राज्यों में ठाकुर मुख्यमंत्री
उत्तराखंड - 49 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के 12वें मुख्यमंत्री हैं. पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति में कदम रखा. वह ठाकुर समुदाय से आते हैं.

उत्तर प्रदेश: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं. वह 19 मार्च 2017 से उत्तर प्रदेश के 21वें और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. योगी आदित्यनाथ ठाकुर वर्ग से आते हैं. वह सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री हैं.

मणिपुर: 63 वर्षीय एन बीरेन सिंह मणिपुर के मुख्यमंत्री हैं. एन बीरेन सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत वर्ष 2002 में क्षेत्रीय पार्टी डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी से जुड़कर की. वह भी इसी वर्ग से आते हैं.

गोवा: गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हैं. वह मराठा (क्षत्रिय) जाति से आते हैं.

इन राज्यों में आदिवासी सीएम
छत्तीसगढ़:
विष्णु देव साय वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने 13 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 60 वर्षीय साय छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हैं.
 
ओडिशा: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आदिवासी समुदाय से आते हैं.

अरुणाचल प्रदेश: पेमा खांडू की उम्र 45 साल है. वह अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वह बौद्ध समुदाय से आते हैं.

जानें कितने राज्यों में BJP सरकार, पूरब-पश्चिम से उत्तर-दक्षिण तक लहरा रहा भगवा

बीजेपी का सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन, 54 साल के फडणवीस फिर सीएम, पर यूपी के CM Yogi और धामी से उम्र में बड़े

Trending news