सीएम योगी आज दूसरी बार जा रहे झारखंड, चार रैलियों से बदलेंगे चुनावी रुख
CM Yogi Jharkhand Rally: सीएम योगी यूपी उपचुनाव में लगातार तीन दिन तक रैली करने के बाद आज झारखंड जा रहे हैं. सीएम योगी का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले वह पांच नवंबर को झारखंड गए थे.
CM Yogi Jharkhand Rally: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झारखंड जाएंगे. सीएम योगी यहां चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली करेंगे. वह दूसरी बार झारखंड जा रहे हैं. इससे पहले सीएम योगी पांच नवंबर को झारखंड में चुनावी रैली की थी. सीएम योगी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सीएम योगी के चुनावी रैली का पूरा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी. यहां से बीजेपी प्रत्याशी मनु प्रताप शाही के समर्थन में वोट मांगेंगे. इसके बाद सीएम पलामू जिले की हुसैनाबाद क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के लिए समर्थन जुटाएंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ की तीसरी और चौथी रैली भी पलामू जिले में ही होगी. तीसरी रैली पांकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शशिभूषण मेहता के लिए होगी, जबकि चौथी और आखिरी रैली डॉल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी. बीजेपी प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया के लिए चुनावी रैली करेंगे.
यूपी में तीन दिन चुनाव प्रचार के बाद झारखंड जा रहे
बता दें कि सीएम योगी यूपी उपचुनाव को लेकर लगातार तीन दिन चुनाव प्रचार करने के बाद झारखंड जा रहे हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ बीते 5 नवंबर को झारखंड गए थे. यह दूसरी बार है जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड जा रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होगा और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.
यह भी पढ़ें : UP Byelection:सीएम योगी का धुआंधार प्रचार, 'देख सपाई बिटिया घबराई' के नारे के साथ सपा को बताया माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस
यह भी पढ़ें : 'सैफई के ठग बांटने की कर रहे तैयारी', उपचुनाव से पहले बीजेपी का नया पोस्टर वायरल