UP Byelection:सीएम योगी का धुआंधार प्रचार, 'देख सपाई बिटिया घबराई' के नारे के साथ सपा को बताया माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2508563

UP Byelection:सीएम योगी का धुआंधार प्रचार, 'देख सपाई बिटिया घबराई' के नारे के साथ सपा को बताया माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस

UP Byelection: यूपी में इनदिनों उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हुए हैं. 20 नवंबर को 9 सीटों पर वोट डाले जाने हैं.

cm yogi

UP Byelection: रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी उपचुनाव के लिए धुआंधार प्रचार किया. उन्होंने तीन विधानसभा सीटों पर जनसभा की. इसमें मझवां, फूलपुर और कटेहरी सीट शामिल रही. जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ डबल इंजन की सरकार के काम गिनाए बल्कि विपक्षी सपा और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में कहा कि प्रदेश का नौजवान अब रोजगार के लिए पलायन नहीं करेगा. मझवां सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे सीएम ने कहा कि यहां रोजगार के नए मौके दिए जा रहे हैं. डंबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं से युवाओं को रोजगार मिल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि आज मिर्जापुर में खुद विकास पहुंच रहा है इसके लिए अब किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. सीएम ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई सौगातों की लोगों को याद दिलाई. सीएम योगी ने नारा दिया, देख सपाई बिटिया घबराई.

उन्होंने कहा कि सपा माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस है. जिसके सीईओ अखिलेश यादव, ट्रेनर शिवपाल यादव हैं. अतीक, मुख्तार इसकी देन हैं. सीएम योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन खटाखट पैसे देने का वायदा पूरा नहीं कर सका.

मुख्यमंत्री योगी आज फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि सारे माफिया सपा के पीडीए की उपज हैं. पहले दिन दहाड़े विधायकों की हत्या होती थी. सीएम ने कहा कि सपा का मतलब माफिया और अपराधियों का जमावड़ा है. उन्होंने कहा कि कृष्णानंद राय और राजू पाल की दिन दहाड़े हत्या हुई. माफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक जैसे माफिया सपा से ही जुड़े थे.

कटेहरी सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर रही थी तब समाजवादी पार्टी जिन्ना को याद कर रही थी. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में 500 सालों तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे इसीलिए कटे थे.

यह भी पढ़ें-
'सैफई के ठग बांटने की कर रहे तैयारी', उपचुनाव से पहले बीजेपी का नया पोस्‍टर वायरल

 

Trending news