आखिर जया बच्चन को गुस्सा क्यों आता है,राज्यसभा सभापति पर ही बरस पड़ीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2375985

आखिर जया बच्चन को गुस्सा क्यों आता है,राज्यसभा सभापति पर ही बरस पड़ीं

Jaya Bachchan: आखिर राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन को बार-बार गुस्सा क्यों आता है. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ पर उन्होंने उच्च सदन में गंभीर सवाल उठा दिए. 

Jaya Bachchan in Rajya Sabha

Jaya Bachchan Video: राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन की नाराजगी एक बार फिर जगजाहिर हो गई. उच्च सदन में इस बार वो सीधे सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर ही बरस पड़ीं. राज्यसभा में स्पीकर ने जैसे ही जया अमिताभ बच्चन का नाम पुकारा, वैसे ही जया की भौंहे तन गईं. जया बच्चन बोलने के लिए खड़ी हुईं और सीधे सभापति जगदीप धनखड़ पर बरस पड़ीं. उन्होंने इसे महिलाओं का अपमान तक बता डाला. सेलेब्रिटी का अपमान भी बताया.

जया बच्चन इससे स्पीकर जगदीप धनखड़ पर भड़क गईं. समाजवादी पार्टी नेता ने कहा, माफ कीजिएगा आपका टोन ठीक नहीं है. मैं सेलेब्रिटी हूं, हावभाव और एक्सप्रेशन समझती हूं. इस पर स्पीकर ने कहा, यहां हर व्यक्ति की प्रतिष्ठा है, कोई एक्टर है तो कोई प्रोफेसर है. सदन में सबकी गरिमा है. सपा सांसद जया बच्चन ने सदन से बाहर आकर भी सभापति के टोन पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं, हम सब सीनियर हैं. नेता विपक्ष बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी. आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है. आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं, वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

इससे पहले भी जया बच्चन कई बार राज्यसभा में अपना ऐसा अंदाज दिखा चुकी हैं. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने भी उनका यही नाम पुकारा था तो जया ने उन्हें टोक दिया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि मुझे मेरे पति के नाम से न पुकारें. हालांकि हरिवंश ने इसे हंसी में टाल दिया था. जया बच्चन इससे पहले मुंबई में ड्रग्स रैकेट को लेकर भाजपा सांसद रविकिशन को भी खरीखोटी सुना दी थी. रविकिशन ने बॉलीवुड में नशे की बढ़ती लत का मुद्दा उठाया तो उन्होंने कह दिया कि जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो. 

जया बच्चन इससे पहले कई सत्ता पक्ष के सांसदों से भिड़ चुकी हैं. हालांकि इस बार वो सारी सीमाएं लांघती हुईं दिखीं. लोकसभा या राज्यसभा के स्पीकर पर सीधे उंगली उठाना सदन की नियमावली के खिलाफ है. 

Jaya Bachchan: आपकी टोन ठीक नहीं है...जया बच्चन ने स्पीकर पर उठाई उंगली तो सदन में मचा हंगामा

Jaya Bachchan Video: तुनकमिजाज जया बच्चन चेयरमैन जगदीप धनखड़ पर भड़कीं तो राज्यसभा में मचा हंगामा

 

 

Trending news