UP Politics: यूपी बीजेपी में क्या बड़े बदलाव की तैयारी? जेपी नड्डा के बाद पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2339812

UP Politics: यूपी बीजेपी में क्या बड़े बदलाव की तैयारी? जेपी नड्डा के बाद पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी

UP Politics: उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले चौधरी ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. 

UP Politics: यूपी बीजेपी में क्या बड़े बदलाव की तैयारी? जेपी नड्डा के बाद पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी

UP Politics: उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले चौधरी ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. यूपी में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी को करारा झटका लगा है. इसके बाद नेताओं की बयानबाजी से पार्टी में उथल-पुथल मची दिखाई दी. सवाल उठ रहे हैं, कि क्या बीजेपी में सब कुछ ठीक चल रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बाद यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. पार्टी के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में दोनों नेताओं की यह महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. लखनऊ से दिल्ली के बीच चल रही बीजेपी नेताओं की बैठक को यूपी बीजेपी में बड़े बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. 

मुलाकात के सियासी मायने
जेपी नड्डा के साथ लगभग एक घंटे तक बातचीत करने के बाद केशव प्रसाद मौर्य पार्टी मुख्यालय से रवाना हो गए. इसके थोड़ी देर बाद उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे. हालांकि, इस मुलाकात के एजेंडे को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

यूपी के राजनीतिक माहौल पर चर्चा
इस मुलाकात को यूपी में होने वाले राजनीतिक बदलाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य और जेपी नड्डा के बीच लगभग एक घंटे तक हुई मुलाकात में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात, राज्य में आए लोकसभा चुनाव के नतीजे, प्रदेश सरकार के कामकाज, प्रदेश में संगठन और सरकार के बीच तालमेल एवं समन्वय सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई है.

हो सकते हैं बड़े बदलाव
बता दें कि 15 वर्षों के राजनीतिक वनवास के बाद जब वर्ष 2017 में भाजपा को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई थी, उस समय केशव प्रसाद मौर्य ही उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे. यह माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले भाजपा उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष के चेहरे में बदलाव कर सकती है और इस लिहाज से जेपी नड्डा की केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी के साथ मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

संगठन में बदलाव के संकेत
उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन में फिलहाल अभी आंशिक बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. संगठन के कुछ चेहरे हटाए जा सकते हैं, उनकी जगह पर कुछ नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. संभावना है कि जिन लोगों का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा नहीं रहा उनको सबसे पहले हटाया जाएगा. केंद्रीय टीम के बदलाव के बाद ही यूपी में संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव होने की संभावना है. उपचुनाव तक बहुत बड़ा बदलाव संगठन में होना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है. 

UP Politics:यूपी विधानसभा उपचुनाव की सीएम योगी ने संभाली कमान, 15 दिनों में फिर मंत्रियों संग बड़ी बैठक

UP Politics: अच्छा नहीं होगा..., बेलगाम अफसरों को लेकर भरे मंच पर बीजेपी विधायक का छलका दर्द

 

 

Trending news