उन्नाव में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान मतदान करने पहुंची पूर्व सपा प्रत्याशी ने बड़ा आरोप लगाया.
Trending Photos
दयाशंकर/उन्नाव: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में घमासान जारी है. इसी बीच यूपी के उन्नाव जिले से सपा के पूर्व प्रत्याशी मालती यादव ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'मेरे ऊपर पति की नौकरी का दबाव था. मेरी बाजी जीती हुई थी'.
'मेरे पति की नौकरी से बढ़कर कुछ नहीं'
उन्नाव में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान मतदान करने पहुंची पूर्व सपा प्रत्याशी ने बड़ा आरोप लगाया. पूर्व सपा प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद मालती रावत वोट देने के पहुंची थी. जहां पत्रकारों से बात करते हुए मालती रावत ने कहा कि मुझे हराया गया है. मेरे ऊपर मेरे पति की नौकरी का दबाव था. मेरे लिए मेरे पति की नौकरी से बढक़र कुछ नहीं है. मेरे पति कमिश्नर हैं, मेरे ऊपर दबाव बनाया गया था.
मेरी जीती हुई बाजी थी: मालती रावत
बीजेपी कार्यालय जाकर मिलने के सवाल पर मालती रावत ने कहा कि मेरे पति के पास सूचना आई थी कि आप 5 मिनट के लिए आइए. इस लिए मैं बीजेपी कार्यालय गई थी. मेरे पास अच्छा मौका था, मेरी जीती हुई बाजी थी, हरा दिया गया.
गौरतलब है कि मालती रावत को समाजवादी पार्टी ने अपना जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, नाम वापसी के अंतिम दिन मालती रावत के बीजेपी कार्यालय जाकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के बाद माहौल बिगड़ गया. अगले ही दिन सपा ने मालती रावत को अपनी पार्टी से निकाल दिया और उन्हें पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में प्रत्याशिता से भी अलग कर दिया था. मालती रावत ने वोट कास्ट करने के दौरान सरकार और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया.
Viral Video: खेसारी लाल यादव के गाने का मुरीद हुआ बंदर! मोबाइल में खुद से सुन रहा गाना
कुर्ता-पजामा सिलवाने दर्जी के पास पहुंचा बंदर, फिर हाथ उठाकर दिया नाप
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: 22 सीटों पर निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष, 53 पर आज 3 बजे होगा फैसला
WATCH LIVE TV