UPPSC Recruitment 2020: यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स
Advertisement

UPPSC Recruitment 2020: यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स

आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विभिन्न विभागों में वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं. जिन विभागों के लिए भर्ती निकली है उनमें उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य विभाग, उच्च शिक्षा, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और उत्तर प्रदेश आयुष विभाग शामिल है. विभाग ने इन पदों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है.  

SBI ने 489 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन डिटेल्स

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या
: 18

1. कीट विज्ञानी (Entomologist)
पद: o1 
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कीट विज्ञान विषय के साथ विज्ञान स्नाकोत्तर (एम०एस०सी०) (कृषि) की उपाधि. 

2. सहायक निदेशक मत्स्य (Assistant Director Fisheries)
पद: 06
योग्यता:
i. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से मत्स्य पालन में स्पेशलाइजेशन के साथ प्राणि विज्ञान(zoology) में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता
ii. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी से मत्स्य विज्ञान(Fisheries Science) में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता 
iii. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी से मत्स्य विज्ञान (Fisheries Science) में चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता

LIC दे रहा है नौकरी का बंपर मौका: 14 लाख रुपये होगी सैलरी, जानें डिटेल

3. कुल सचिव (Registrar)
पद: 02
योग्यता: ग्रेजुएशन डिग्री या उसके समकक्ष अर्हता, हिन्दी और इंग्लिश का अच्छा ज्ञान.
किसी यूनिवर्सिटी, गर्वनमेंट ऑफिस या हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में प्रशासकीय एवं पर्यवेक्षण स्तर ( administrative and supervisory level) का अथवा किसी महाविद्यालय या यूनिवर्सिटी में कम से कम 15 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए.

4. सहायक रसायनज्ञ (Assistant Chemist)
पद: 01
योग्यता: भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी से केमेस्ट्री में कम से कम 50% मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव हो. 

UPPSC Recruitment: राजकीय इंटर कॉलेजों में लेक्चरर के 1473 पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

5. सहायक भू-वैज्ञानिक(Assistant Geologist)
पद: 01
योग्यता: भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी से भू विज्ञान (Geology) में अथवा अनुप्रयुक्त भूविज्ञान(Applied Geology) में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स एंड अप्लाइड जियोलॉजी, धनबाद से अप्लाइड जियोलॉजी में कम से कम 50% अंक के साथ डिप्लोमा होना चाहिए.

6. प्रधानाचार्य
पद: 01
योग्यता: M.D/M.S या M.C.I द्वारा मान्य समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कालेज/संस्थान में प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर/रीडर के तौर पर कम से कम 10 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस, जिसमें से कम से कम 5 साल प्रोफेसर के रूप में होना जरूरी है.

India Post Recruitment: डाक विभाग में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानिए डिटेल

7. सहायक समाजशास्त्री (Assistant Sociologist)
पद: 01
योग्यता: समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य (सोशल वर्क्स) में प्रथम या उच्च द्वितीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और सामाजिक कार्य में 2 साल का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस होना चाहिए.
नोट: उच्च द्वितीय श्रेणी कुल योग के ५५ प्रतिशत से अधिक अंक से होगी.
प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 साल की अवधि तक की सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ सर्टिफिकेट मिला हो.

8. सहायक वास्तुविद नियोजक (Assistant Architect Planner)
पद: 01
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्‍चर अथवा सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.
टाउन एंड कंट्री/रीजनल प्लानिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डिग्री अथवा डिप्लोमा अथवा निम्नलिखित संस्थाओं में से कम से कम एक संस्था की सदस्यता हो- (a) इंसटीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (इंडिया) (b) इंसटीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (अमेरिका) (c) इन्स्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (लंदन)

AMU: साहित्य और राजनीति की इस पाठशाला ने देश ही नहीं, विदेशों को भी दिए कई दिग्गज

9. लेक्चरर मोआलेजात, पद: 03
10. लेक्चरर कुल्लियात, पद: 01
योग्यता: विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य/बोर्ड या संकाय, जो United Provinces Indian Medicine Act, 1939 के अधीन रजिस्ट्री किये जाने योग्य है, से यूनानी में 5 साल की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सम्बन्धित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. 

अधिक जानकारी के लिए आवेदक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकतें हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news