PM YASASVI 2022: 9-11वीं के स्टूडेंट्स को पीएम यशस्वी योजना में स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, NTA ने जारी की इंटिमेशन स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1362190

PM YASASVI 2022: 9-11वीं के स्टूडेंट्स को पीएम यशस्वी योजना में स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, NTA ने जारी की इंटिमेशन स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

PM YASASVI 2022:  परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड (Computer Based Test) में किया जाएगा. Exam में छात्रों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे

 

PM YASASVI 2022:  9-11वीं के स्टूडेंट्स को पीएम यशस्वी योजना में स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, NTA ने जारी की इंटिमेशन स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

PM YASASVI 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने PM YASASVI Exam 2022 के लिये एडवांस इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. कैंडिडेट्स इस स्लिप के द्वारा अपनी एग्जाम सिटी के बारे में जान सकते हैं. कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाकर अपनी इंटिमेशन स्लिप देख सकते हैं.

NTA की ओर से PM YASASVI की परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 को किया जाएगा. छात्र अपने परीक्षा शहरों की जांच इस ऑफिशियल वेबसाइट  yet.nta.ac.in  पर जाकर कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट
 yet.nta.ac.in 

छात्रों को दो स्तर पर दी जाएगी परीक्षा

बता दें कि ये परीक्षा क्लास 9वीं और कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है. इसके जरिए स्टूडेंट्स को दो स्तरों पर स्कॉलरशिप दी जाएगी. बता दें कि छात्रों का चयन YASASVI Entrance Test (YET) के जरिए किया जाएगा.

डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स यह जान सकते हैं, उनका एग्जाम सेंटर कहां हैं.  इसके अलावा, छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए नीचे आसान Steps भी दिए गए हैं, जिनकी मदद से आसानी से स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे.

ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटिमेशन स्लिप 

1- छात्र सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाएं. 

2- इसके बाद 'डाउनलोड सिटी इंटिमेशन स्लिप' के लिंक पर क्लिक जाएं

3-  अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे -एप्लिकेशन नंबर और Date Of Birth दर्ज करें.

 4- आपकी सिटी इंटिमेशन स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी. 

5-आप भविष्य के लिए इसे Download कर इसका एक Print Out निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल
ये परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी. इसका आयोजन 25 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा में चार विषय शामिल होंगे. इसमें गणित विषय में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 120 मार्क्स के होंगे. इसके अलावा साइंस सब्जेक्ट के 20 प्रश्न होंगे, जो 80 नंबर के होंगे. वहीं, सोशल साइंस और सामान्य ज्ञान विषय में 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 200 मार्क्स के होंगे. ऐसे में परीक्षा में 400 मार्क्स के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. 

CBT मोड में होगी परीक्षा 
परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड (Computer Based Test) में किया जाएगा. Exam में छात्रों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. हर एक Question 4 Numbers का होगा.

PM YASASVI स्कीम और एलिजिबिलिटी क्या है ?
PM YASASVI स्कीम सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MSJ&E) द्वारा शुरू की गई है. इस स्कॉलरशिप के तहत OBC, इकॉनमिकली बैकवर्ड क्लास (EBC) और डी-नोटिफाइड ट्राइब (DNT)के स्टूडेंट्स को सपोर्ट किया जाता है. ये स्कीम उन स्टूडेंट्स के लिये है, जिनके पेरेंट्स की सालाना आय ढाई लाख रुपये से ज्यादा न हो. इस छात्रवृत्ति के जरिए क्लास 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ही योग्य होंगे.

Raju Srivastav Net Worth: जानें बीवी-बच्चों के लिए कितनी प्रॉपर्टी छोड़ गए राजू, कारों के शौकीन गजोधर के पास थीं ये लग्जरी CARS
 

 

Trending news