Hindu Calendar 2023: साल 2022 खत्म हो चुका है और नववर्ष 2023 का आगाज हो चुका है. हम एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि साल 2023 में व्रत और त्योहार कब पड़ेंगे. अगर आपको नहीं पता, तो ये खबर आपके लिए है. आइए हम आपको बताते हैं पंचांग और ज्योतिषीय गणना के अनुसार क्या कुछ खास रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो माह का होगा सावन का महीना 
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक साल 2023 में 12 महीनों के बजाए 13 महीनों का हो सकता हैं. ये जान कर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा. दरअसल, अधिकमास के चलते ऐसा होना की संभव है. वहीं, इस साल भगवान शिव का पवित्र माह सावन 30 दिन नहीं, बल्कि 59 दिनों का होगा. मतलब सावन का महीना दो माह तक रहेगा. इसी वजह से सावन के महीने में 8 सोमवार पड़ेंगे. खास बात है कि 19 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब सावन का महीना 59 दिनों को होगा.


साल 2023 में होंगे दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण 
आपको बता दें कि अधिकमास के चलते साल 2023 में कई त्योहार और काफी महत्वपूर्ण व्रत 15 से 20 दिन आगे बढ़ जाएंगे. वहीं, ज्योतिष की मानें तो नववर्ष 2023 में गुरु, शनि और राहु-केतु जैसे प्रमुख ग्रहों की राशि में परिवर्तन हो सकता है. इतना ही नहीं, अगर वैवाहिक मुहूर्त की बात करें, तो साल 2023 में विवाह के कुल 67 शुभ मुहूर्त होंगे. इसके अलावा दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण भी होंगे.


अधिकमास की गणना
आपको बता दें कि साल 2023 में सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो जाएगा, जो 31 अगस्त तक चलेगा. इस तरह से साल 2023 में सावन कुल 59 दिन का होगा. वहीं, 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा. अगर आपको अधिकमास न समझ आ रहा तो, हम आपको बताते हैं कि इसे मलमास भी कहा जाता है.


जानकारी के मुताबिक वैदिक पंचांग की गणना सौरमास और चंद्रमास के अनुसार होती है. इसमें एक चंद्रमास 354 दिन जबकि एक सौरमास 365 दिनों का होता है. वहीं, दोनों के बीच 11 दिन का अंतर आ जाता है. वहीं, तीसरे साल 33 दिनों का अतिरिक्त एक माह बन जाता है. इन 33 दिन का समायोजन अधिकमास कहलाता है.


आपको बता दें कि अधिकमास को मलमास और पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता हैं. वहीं, वैदिक पंचांग की गणना जिस माह में इन 33 दिनों के समायोजन के साख होती है, तो इनकी संख्या दोगुनी हो जाती है. खास बात ये है कि इस तरह का संयोग 19 साल बाद बन रहा है.



इस साल 2023 के सावन में होंगे 8 सोमवार, आइए बताते हैं ये कब होंगे...


2023 में सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई को होगा
2023 में सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई को होगा
2023 में सावन का तीसरा सोमवार- 24 जुलाई को होगा
2023 में सावन का चौथा सोमवार-  31 जुलाई को होगा
2023 में सावन का पांचवा सोमवार- 07 अगस्त को होगा
2023 में सावन का छठा सोमवार-  14 अगस्त को होगा
2023 में सावन का सातवां सोमवार- 21 अगस्त को होगा
2023 में सावन का आठवां सोमवार- 28 अगस्त को होगा