LIC on Whatsapp : व्हाट्सएप पर एलआईसी देगी सारा डिटेल, बीमा पॉलिसी का पेमेंट भी कर पाएंगे ग्राहक
LIC on Whatsapp : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी बीमाधारकों को अब व्हाट्सएप पर सारी सुविधाएं मुहैया कराएगा. बीमा प्रीमियम का भुगतान भी ग्राहक कर पाएंगे.
LIC on Whatsapp : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की सारी सेवाएं आपको व्हाट्सएप पर मिलेंगी.बीमाधारक को व्हाट्सएप प्रीमियम, पॉलिसी अपडेट, नए फीचर्स, लोन जैसा सारा डेटा व्हाट्सएप पर मिलेगा. पॉलिसीहोल्डर्स (LIC policyholders) को व्हाट्सएप की ये इंटरैक्टिव सर्विस लेने के लिए 8976862090 नंबर पर Hi लिखकर एसएमएस करना पड़ेगा. जिन एलआईसी पॉलिसीधारकों की बीमा पॉलिसी LIC Portal पर रजिस्टर्ड है, वो घर बैठे ये सेवाएं ले सकेंगे.
Whatsapp Update: 2 मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे एक ही नंबर वाला व्हाट्सएप, ऐसे कर पाएंगे यूज
व्हाट्सएप पर मिलेंगी ये 10 सेवाएं ----
बोनस इनफारमेशन (Bonus)
बीमा पॉलिसी स्टेटस (Policy status)
लोन की नियम शर्तें औऱ योग्यता
(Loan eligibility)
लोन भुगतान
(Loan repayment)
लोन की ब्याज दरें
(Loan interest Due)
प्रीमियम सर्टिफिकेट
(Premium paid certificate)
एलआईसी सर्विस लिंक
(LIC Services Links)
पॉलिसी की सेवा से जुड़ना या हटना
(Opt in Opt out Service)
LPG Cylinder : गैस सिलेंडर का भी बनेगा आधार कार्ड, कम गैस का काला चिट्ठा खोल देगा क्यूआर कोड
LIC PORTAL में ऐसे लॉगइन करें
अगर एलआईसी पोर्टल से जुड़े नहीं हैं तो डेस्कटॉप या मोबाइल पर एलआईसी पोर्टल खोलें, जहां बीमा पॉलिसी नंबर, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल फोन जैसी सामान्य जानकारी डालकर लॉगइन बनाया जा सकता है. इसमें अपनी पत्नी और डिपेंडेंट बच्चों की एलआईसी पॉलिसी को भी जोड़ा जा सकता है. इन सभी बीमा पॉलिसी को अपडेट पाया जा सकता है.
एलआईसी पोर्टल से ऐसे जुड़ें
1. एलआईसी इंडिया (www.licindia.in) खोले और कस्टमर पोर्टल ऑप्शन चुनें.
2. कस्टमर पोर्टल (customer portal) पर न्यू यूजर का ऑप्शन चुनें
3. अगर पहले से लॉगइन है तो यूजरआईडी औऱ पासवर्ड डालें
4. लॉगइन करके बेसिक सर्विसेस के नीचे ऐड पॉलिसी (Add Policy) में जाएं
5. फिर अपनी, पत्नी औऱ बच्चों के नाम की सारी पॉलिसी यहां रजिस्टर कर सकते हैं.
6. एलआईसी पोर्टल (LIC Portal) पर यूजर यहां जन्मतिथि, ईमेल आईडी जैसी जानकारी डाल सकते हैं
Schizophrenia: सवा किलो के 187 सिक्के निगले, क्या है सिजोफ्रेनिया बीमारी जिसके चलते शख्स ने किया ऐसा