NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी (Neet UG 2023) की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग (Counselling) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए काउंलिंग प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हो चुकी है.
Trending Photos
लखनऊ: नीट यूजी 2023 (Neet UG 2023) परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. इन अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल (Counselling Schedule) जारी कर दिया गया है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के शेड्यूल के मुताबिक, 20 जुलाई से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी. इसमें देश भर में ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सभी सीटों पर काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद स्टेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की 15 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग प्रकिया शुरू होगी, जो कि 25 जुलाई से चार अगस्त के बीच संपन्न होगी.
काउंसलिंग का शेड्यूल जारी
जानकारी के मुताबिक एनटीए द्वार नीट यूजी 2023 परीक्षा आयोजित कराई गई थी. परीक्षा परिणाम घोषित के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा केद्रीय विश्वविद्यालयों और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के काउंसलिंग कराई जाएगी. अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बाद अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. यह काउंसलिंग विभिन्न चरणों में संपन्न कराई जाएगी.
पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 20-25 जुलाई तक होंगे. इसके बाद अभ्यर्थियों को 26 जुलाई रात 11:55 तक च्वॉइस फिलिंग करनी होगी. 27-28 जुलाई के बीच सीट अलॉटमेंट किया जाएगा. इसके बाद पहले चरण के नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण खत्म होने के बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. रजिस्ट्रेशन करने से पहले कैंडिडेट्स उसे एक बार जरूर पढ़ लें. काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को दो हजार रुपये की फीस देनी होगी, जो वापस नहीं होगी.
हरदोई में थानेदार और मोर की दोस्ती का वीडियो वायरल, जमीन पर बैठकर रोज खिलाते हैं नमकीन बिस्किट, देखें Video