PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लागू होने वाली विश्वकर्मा योजना के लिए केंद्र सरकार ने 13,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इस योजना से वित्त वर्ष 2023- 24 में 30 लाख कामगारों को रोजगार देने की योजना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें...
Trending Photos
PM Narendra Modi Birthday 17 September 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से देश के छोटे कामगारों, कौशल वाले लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी. इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह योजना पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को लागू हो गई है.
खबर विस्तार से
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में करें आवेदन
इस योजना को पारंपरिक स्थानीय शिल्पकारों व कारीगरों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल, जन सुविधा केन्द्रों से कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों का पंचायतीराज विभाग व शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों का पंजीकरण नगर विकास के जरिए किया जाएगा. लाभार्थियों का त्रिस्तरीय सत्यापन किया जाएगा. चयनित लाभार्थियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन से होगा. प्रशिक्षण दौरान ही लाभार्थियों को टूलकिट खरीदने के लिए ई-बाउचर उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रशिक्षित लाभार्थियों को एक लाख रूपये का बिना गारंटर के पांच फीसद ब्याज पर ऋण की सुविधा मिलेगी.
How To Apply Pm Vishwakarma Yojana Online
सबसे पहले आप सभी को पीएम विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से आप खुद भी इस योजना के आवेदन कर सकते हैं.
ये खबर जरूर पढ़ें- केंद्र सरकार इस दिन डाल सकती है खातों में पैसे, ये कागज रखें तैयार
क्या मदद करेगी सरकार
पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड
कौशल उन्नयन
टूलकिट प्रोत्साहन
ऋण सहायता
डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन
विपणन समर्थन
जानें क्या होनी चाहिए पात्रता
आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
साथ ही आवेदक की आयु 18-59 के बीच होनी चाहिए.
आवेदक का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है.
जो कि किसी अन्य लोन योजना का लाभ न ले रहा है.
आवेदक सुनार, लोहार, चर्माकर, राजमिस्त्री, कुम्हार आदि का काम करता हो.
देने होंगे यह दस्तावेज
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
बैंक डिटेल्स
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
Dog Bite Video: कुत्ता काटने के 45 दिन बाद बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत, दिल दहला देगा वीडियो