Snake Bite Home Remedies: सांप बहुत ही विषैला जंतु है. सांप की कई प्रकार की प्रजातियां होती हैं. इनमें से कुछ भयंकर विषैले और कुछ कम विषैले होते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सांप का काटना आम बात है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर वर्ष सांप के काटने से 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है. एक्सपर्ट का मानना है कि सांप के काटने पर अगर पीड़ित को समय पर सही उपचार नहीं मिला तो जान भी जा सकती है. अगर तुरंत कुछ इलाज मिल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. सांप के काटने पर अक्सर लोग घबरा जाते हैं और क्या करें- क्या ना करें के चक्कर में फंस जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांप के काटने पर क्या होता है. 
सांप जब काटता है तो उसके जहरीले दांतों का जहर मांस के अंदर घुस जाता है, वही जहर धीरे- धीरे खून के माध्यम से पूरे शरीर में फैल जाता है. ऐसा माना जाता है कि सांप के जहर को पूरे शरीर में फैलने के लिए 3 घंटे का समय लग जाता है. यही वो समय है जब मरीज की जान बचाई जा सकती है. आगे जानते हैं कैसे सांप के जहर को खत्म किया जा सकता है. 


सांप के काटने का प्राथमिक उपचार
WHO के अनुसार  अगर किसी को सांप काट ले तो पीड़ित को तुरंत उस स्थान से किसी और स्थान पर ले जाएं, और सांप अब भी आस-पास है तो उसे डंडे की मदद से दूर भगा दें. 


सबसे पहले आस- पास के हॉस्पिटल का पता करें, उसके बाद शरीर के काटे हुए भाग को चारों ओर या शरीर में कई भी कुछ भी सामान है जैसे- छल्ले, पायन, कंगन, कडा या अंगूठी निकाल दें. क्योंकि सूजन आने पर ये चीजें नुकसान पहुंचा सकती हैं. 


जिसको सांप ने काटा है उसका हौसला बढ़ाते रहे. कई बार ऐसा भी सांप काट लेता है जो विषैला ना हो. इसलिए घबराहट से बचना है. 


पीड़ित को हौसला दें कि कुछ नहीं होगा. व्यक्ति को स्थिर करें. और तुरंत किसी वाहन की मदद से सबसे पास के अस्पताल जाएं. 


पारंपरिक चिकित्सा विधियों, झाड़- फूक और अन्य किसी असुरक्षित रुपों से बचें. 


अधिक दर्द होने पर पेरासिटामोल गोली का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


अगर पीड़ित को उल्टी हो तो घबराएं नहीं. सांप के काटने पर ऐसा संभव है. 


ये खबर भी पढ़ेंAccording To jyotish: बदनामी या कलंक से बचना है तो तुरंत करें ये आसान उपाय, समाज में बढ़ेगी इज्जत


सांप के काटने पर घरेलू उपाय
जिस स्थान पर सांप ने काटा हो, प्रभावित हिस्से पर दो दांतों के निशान दिखाई पड़ते हैं. 
सबसे पहले किसी इंजेक्शन की मदद से जहर बाहर निकालें. ध्यान रखें इंजेक्शन में सुई ना लगी हो. जहां पर दांतों के निशान दिखाई दे उस स्थान से इंजेक्शन की मदद से जहर बाहर निकाल दें. ऐसा करने के जहर काफी हद तक बाहर निकल जाएगा. 


कोशिश करें कि पीड़ित जल्द से जल्द उलटी हो जाए. उल्टी करवाने के लिए आप तुरंत थोड़ा घी खिलाकर उल्टी करवा सकते हैं. पीड़ित तो अधिक- अधिक गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी करवा लें. ऐसा करने से सांप के जहर का असर कम हो जाएगा. 


कंटोला की सब्जी को पीसकर तुरंत उस जगह पर लगा दें जहां पर सांप ने काटा है. थोड़ा सा लहसून पीसकर उसमें शहद मिला लें और उस स्थान पर लगा दें. ऐसा करने से भी सांप के जहर का असर कम हो जाता है. 


यहां दिए गए सभी उपाय घरेलू हैं आप इन पर निर्भर ना रहें. इनसे जहर कम हो सकता है लेकिन सिर्फ इनका भोरसा नहीं किया जा सकता. मरीज को तुरंत किसी पास के अस्पताल लेकर जाएं.


WATCH : कठिन समय में हिम्मत ना हारें यूपी सरकार दे रही आपको 30 हजार रुपये