बांदाः उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मियों ने छह माह से वेतन न मिलने पर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय की सफाई कर अपना विरोध दर्ज कराया और बाद में अनशन शुरू कर दिया. अखिल भारतीय कर्मचारी मजदूर सभा के अध्यक्ष अनिल भारतीय ने बुधवार को बताया, "नगर पालिका परिषद अतर्रा के आधा सैकड़ा सफाईकर्मियों को पिछले छह माह से वेतन नहीं दिया गया है, उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे बताया कि ''वेतन दिलाने की मांग को लेकर सफाईकर्मी मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने हड़का कर भगा दिया. सफाईकर्मियों को तब लगा कि जिलाधिकारी कार्यालय में बहुत गन्दगी है और सभी कर्मियों ने कार्यालय की सफाई की और इसके बाद अशोक लॉट तिराहे पर अनशन शुरू किया है." 


गुजरात-हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस को यहां मिली बंपर जीत, सिद्धू बोले-पहली परीक्षा में राहुल गांधी पास


उन्होंने बताया कि सभी सफाईकर्मी मांगे पूरी होने तक विरोध स्वरूप बांदा शहर में रोजाना आठ घंटे किसी चिन्हित स्थान की सफाई करेंगे और बाकी 16 घंटे अनशन करेंगे. इस बीच अतर्रा कस्बे की सफाई बंद रहेगी. सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार सिंह ने बताया, "सफाईकर्मियों के बकाया वेतन भुगतान करने संबंधी आदेश नगर पालिका परिषद अतर्रा के अधिशाषी अधिकारी (ईओ) को भेज दिया गया है, जल्द ही उनकी समस्याओं का निपटारा हो जाएगा."


(इनपुटः भाषा)